Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 शिक्षक भर्ती की दशा और दिशा आज की सुनवाई पर होगी निर्भर, आज शासन कट ऑफ पर करेंगे अपना जवाब दाखिल, बहस कुछ देर में होगी शुरू

68500 शिक्षक भर्ती,,,,आज हाई कोर्ट इलाहाबाद में चीफ जस्टिस बेंच में पूरी भर्ती प्रक्रिया को लेकर 2 महत्वपूर्ण याचिकाओं की सुनवाई फ्रेश लिस्ट में है,जिसपर सीनियर अधिवक्ता HN सिंह तथा सीनियर अधिवक्ता श्रीवास्तव जी बहस करेंगे।

लखनऊ में मा0जज हसनैन सर और मा0 जज राजन रॉय सर में कल का 30 33 मैटर पार्ट हर्ड है जिसकी सुनवाई 2बजकर 15 मिनट से शुरू होगी,आज सचिव को कोर्ट में अपना जबाब दाखिल करना होगा कि  परिणाम से पहले पासिंग मार्क्स कम किस बेस पर किये, दोनों ही सुनवाई आज 68500 शिक्षक भर्ती की दिशा और दशा तय करेंगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts