Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती: चयन प्रक्रिया से बाहर होंगे 67000 अभ्यर्थी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी 2016) जीव विज्ञान के 304 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले 67 हजार अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। फिलहाल इनकी सहूलियत के लिए चयन बोर्ड ने 16 अक्तूबर तक दोबारा ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जिससे कि ये अभ्यर्थी किसी दूसरे विषय के लिए आवेदन कर सकें।

बता दें कि जीव विज्ञान विषय की अर्हता का निर्धारण नहीं होने के कारण अभ्यर्थी फार्म नहीं भर सके हैं। बताया जा रहा है कि चयन बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी 2016 के आठ विषयों की भर्ती प्रक्रिया को जुलाई में निरस्त कर दिया था। उसका कहना था कि यह आठों विषय हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के पाठ्यक्रम में शामिल ही नहीं हैं। इनमें सर्वाधिक 67005 अभ्यर्थी टीजीटी जीव विज्ञान के थे।
इसके बाद शासन ने विषय निस्तारण के लिए अपर निदेशक माध्यमिक मंजु शर्मा, सचिव यूपी बोर्ड नीना श्रीवास्तव और मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक इलाहाबाद माया निरंजन की समिति गठित की थी। समिति ने अपनी संस्तुति शासन को भेज दी थी। लेकिन वहां से आदेश जारी नहीं होने के कारण इन अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में है।
वहीं अभ्यर्थियों ने सोमवार को अपर मुख्य सचिव माध्यमिक आलोक सिन्हा और सचिव शासन संध्या तिवारी से मिलकर अपनी मांग रखी। जिसके बाद अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को अवसर देने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में सचिव चयन बोर्ड दिव्यकान्त शुक्ला से संपर्क नहीं हो सका।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts