Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फर्जीवाड़े की पोल खुलने पर स्कूल सेे शिक्षक गायब, फोन भी किया बंद

फिरोजाबाद। फर्जीवाड़े की पोल खुलने पर शिक्षक स्कूल से गायब हो गए हैं। मोबाइल भी बंद कर लिया है। मंगलवार का सीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी सुनवाई के लिए शिक्षक का इंतजार करती रही। मगर शिक्षक अपना पक्ष रखने के लिए मंगलवार को भी उपस्थित नहीं हुए। विभाग अंतिम नोटिस जारी कर सेवा समाप्ति के साथ एफआईआर दर्ज कराएगा।

एका ब्लाक के एक स्कूल में तैनात शिक्षक ने 12 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत मई में नियुक्ति पाई थी। उसके लिए जो डाक्यूमेंट लगाए उसके सत्यापन में कालेज ने लिखित में दिया कि यह व्यक्ति उनकेे स्कूल में नहीं पढ़ा है। फर्जीवाड़े की पोल खुलने पर सीडीओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने सुनवाई के लिए बुलाया। मगर वह शिक्षक उपस्थित नहीं हुए।

जब नियुक्ति वाले स्कूल में बात की तो पता चला शिक्षक दो दिन से नहीं आ रहा है उसका फोन भी बंद है। हालांकि विभाग की भेजी गई रजिस्ट्री शिक्षक के निवास पर रिसीव हो गई है। विभाग अंतिम नोटिस जारी कर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराएगा। बीएसए अरविंद पाठक ने बताया कि शिक्षक को सुनवाई के लिए बुलाया था। मगर वह उपस्थित नहीं हुए।

पिछली सरकारों में घर बैठे नौकरी मिली। अभी थोड़ी सख्ती बढ़ी है, ऐसे में कई शिक्षक त्याग पत्र दे रहे हैं। एका ब्लाक की एक शिक्षिका ने त्याग पत्र भेजा है। इसमें लिखा है कि दो वर्ष के लिए त्याग पत्र है। दो वर्ष बाद फिर से सेवा में आ सकती हैं। हालांकि विभाग शिक्षिका की सेवा समाप्ति की तैयारी में हैं। इसी प्रकार कई ऐसे शिक्षक हैं, जिनकी पिछली सरकारों में नौकरी घर बैठे चली थी, वो मेडिकल लेकर या सीएल लेकर लंबे अवकाश पर चली गई हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts