सिद्धार्थनगर : डुमरियागंज के विधायक एवं खंड शिक्षा अधिकारी की संयुक्त
जांच के दौरान विद्यालय छोड़कर गायब रहे शिक्षक एवं शिक्षामित्रों पर बीएसए
ने कड़ी कार्रवाई की है।
16 अक्टूबर को किये गए निरीक्षण के दौरान विधायक
एवं अन्य लोगों के साथ गलत तरीके से पेश आने के कारण प्रधानाध्यापक पूर्व
माध्यमिक विद्यालय देवरिया अब्दुल हन्नान को निलंबित कर दिया है। जबकि आठ
शिक्षकों का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। चार शिक्षामित्र
भी कार्रवाई की जद में आये हैं। सभी का अनुपस्थित तिथि का मानदेय काटने का
आदेश बीएसए ने दिया है।
बीएसए राम¨सह ने बताया कि डुमरियागंज के विधायक राघवेंद्र प्रताप ¨सह व
खंड शिक्षा अधिकारी ने 16 अक्टूबर को विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण
किया था। जांच के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरिया में तैनात सहायक
अध्यापक दिवाकर प्रसाद बिना किसी सूचना के गायब पाये गए। बीएसए ने उक्त
तिथि का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा। प्रावि लोहरौली के सहायक
अध्यापिका सुप्रिया मिश्रा व पूजा शुक्ला गैर हाजिर मिलीं। दोनों का एक दिन
का वेतन बाधित करते हुए जवाब तलब किया गया है। प्रावि ढ़ढ़ुआ में
प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश बच्चों से झाड़ू लगवाते हुए मिले। इनका वेतन अग्रिम
आदेश तक रोका गया है। इसी विद्यालय पर तैनात शिक्षामित्र का एक दिन का
मानदेय अवरुद्ध किया। प्रावि जुड़वनियां में कार्यरत सहायक अध्यापक प्रवीण
बरगाह, अली आजम, शिक्षामित्र तंजीम असफा, समीम अहमद व राम प्रकाश बिना किसी
सूचना के विद्यालय छोड़कर गायब मिले। सभी का वेतन/मानदेय बाधित करते हुए
जवाब खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। प्रावि
भैंसहिया पर तैनात प्रधानाध्यापक इश्ताक अहमद बिना किसी सूचना के गायब
मिले। अनुपस्थित तिथि का उक्त तिथि का वेतन रोकते हुए जवाब मांगा गया है।
प्रावि हटवा बुजुर्ग के सहायक अध्यापक भी निरीक्षण के दौरान बिना किसी
सूचना के अनुपस्थित पाया गया। गैरहाजिर तिथि का वेतन रोकते हुए एबीएसए के
माध्यम से जवाब मांगा है।
0 تعليقات