जैसा कि आज दिनांक - 24 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में अन्तिम
प्रयास के रूप में गाजी जी की टीम के द्वारा क्यूरेटिव पीटिशन, बृजेश कुमार
पंचाल व अन्य के नाम से दाखिल हो गई है, जिसका डायरी नं. - 40109/2018
हैं, स्मरण हो कि नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश श्री रंजन गोगोई जी के
पदस्थापन होने की प्रतीक्षा में उक्त टीम थी, उनके नियुक्त होते ही वरिष्ठ
अधिवक्ता श्री सिद्धार्थ लूथरा जी के मार्गदर्शन में उक्त याचिका दाखिल
होने में सफल हो पाई है उक्त याचिका से यूपी के पौने दो लाख पीड़ित
शिक्षामित्रों को काफी उम्मीदे हैं, अब सभी को प्रतीक्षा है कि नव नियुक्त
सीजेआई साहब कब उक्त याचिका की सुनवाई करते हैं.क्यूरेटिव का no 40109/2018 आप सभी के सहयोग से फाइल हो गयी है।
0 تعليقات