Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सी0बी0आई जांच बनाम 68500 शिक्षक भर्ती केस रिपोर्ट, रिजवान अंसारी टीम की कलम से

*सी0बी0आई जांच बनाम 68500 शिक्षक भर्ती केस रिपोर्ट:*
आज लखनऊ पीठ में कोर्ट न0-1 की डबल बेंच में सीबीआई जांच के विरुद्ध सरकार द्वारा फ़ाइल स्पेशल अपील की सुनवाई हुई।

सुनवाई में टीम की तरफ से सीनियर एडवोकेट उपेंद्र नाथ मिश्र, मल्होत्रा जी और एडवोकेट अमित भदौरिया जी प्रेजेंट हुए।
सरकार की तरफ से आज एडवोकेट जनरल ने बहस की। एडवोकेट जनरल ने 68500 में सीबीआई जांच पर स्टे मांगने का भरपूर प्रयास किया।
यहाँ तक को कोर्ट में फिर से झूठ बोलकर गुमराह करना चाहा कि *याचियो की अपील में सीबीआई जांच की प्रेयर ही नही है।* पर शायद उनको नही पता कि वो डाल-डाल तो टीम पात-पात चलती है।

*सीबीआई जांच की प्रेयर,सभी फ़र्ज़ीवाडो के साक्ष्य सहित प्रमाण,6127 आरक्षण विरोधी चयन आदि तथ्य टीम द्वारा योजित अन्य याचिका "प्रदीप कुमार पांडेय बनाम उत्तर प्रदेश सरकार" में दर्ज है।*

प्रदीप कुमार पांडेय नाम की याचिका टीम की तरफ से अमित भदौरिया जी द्वारा फ़ाइल की गई थी।

कोर्ट AG की दलीलों से बिल्कुल संतुष्ट नही हुई। और न ही सीबीआई जांच पर कोई स्टे दिया। AG साहब दलील देते देते थक गए। सरकार कल ही इसकी डेट लगाने का दम मारती रही। लेकिन कोर्ट ने इसकी *अगली सुनवाई 5 दिसम्बर नियत की।*

अब तो जाँच होकर ही रहेगी।
*©टीम रिज़वान अंसारी।।*

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts