बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत
और 2012 से 2018 के बीच नियुक्त तकरीबन 50 हजार शिक्षकों की किस्मत का
फैसला 27 नवंबर को होगा।
परसुइंग/अपीयरिंग विवाद और गणित/विज्ञान की 29334 शिक्षक भर्ती में प्रोफेशनल डिग्रीधारियों के विवाद की अंतिम सुनवाई 27 को सुप्रीम कोर्ट में होनी है।
इस आदेश के कारण 2012 के बाद प्राथमिक स्कूलों के लिए हुई 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती, 9770, 10800, 10000, 15000, 16448, 12460 सहायक अध्यापक व उर्दू भर्ती के अलावा उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए हुई विज्ञान व गणित विषय के 29334 सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्त तकरीबन 50 हजार शिक्षक प्रभावित हैं।
प्रभावित शिक्षक सर्वोच्च न्यायालय में अपना मुकदमा लड़ रहे हैं जबकि राज्य सरकार ने इन शिक्षकों के पक्ष में न तो कोई एसएलपी दायर की और न ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अपना जवाब लगाया है। 23 अक्तूबर को पिछली तारीख पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा दिया था कि 27 नवंबर को अंतिम सुनवाई होगी। सुनवाई से तीन दिन पहले सभी पक्ष अपना जवाब लगा दें।
परसुइंग/अपीयरिंग विवाद में हाईकोर्ट के आदेश से प्रभावित शिक्षक और गणित/विज्ञान विषय की 29334 भर्ती में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को पक्ष रखने का समय दिया था। लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद के अतिरिक्त किसी ने कोई जवाब दाखिल नहीं किया है। जबकि एनसीटीई का जवाब नियुक्त शिक्षकों के खिलाफ है। राज्य सरकार पूर्व की भर्तियों के प्रति संवेदनहीन है।
परसुइंग/अपीयरिंग विवाद और गणित/विज्ञान की 29334 शिक्षक भर्ती में प्रोफेशनल डिग्रीधारियों के विवाद की अंतिम सुनवाई 27 को सुप्रीम कोर्ट में होनी है।
- 68500 शिक्षकों की भर्ती मामले में याचिका कर्ताओं को भी पार्टी बनाने का दिया आदेश, अगली सुनवाई 5 दिसंबर
- यूपी के 50 हजार शिक्षकों का मामले में अग्रिम सुनवाई 4 दिसंबर के लिए टली, अब 4 को होगी सुनवाई
- जानिए यूपी में PCS परीक्षा से लेकर UPTET तक कैसे 'सवालों' के फेर में फंसी है योगी सरकार
- टीईटी अपीयरिंग मामले में बिना सुनवाई सुप्रीमकोर्ट ने दी अगली डेट, अब इस डेट पर होगी
- Breaking : 68500 शिक्षक भर्ती सीबीआई केस अपडेट
- 68500 शिक्षक भर्ती जिला आवंटन केस अपडेट, सरकार ने दिया काउंटर
- सी0बी0आई जांच बनाम 68500 शिक्षक भर्ती केस रिपोर्ट, रिजवान अंसारी टीम की कलम से
- सुप्रीमकोर्ट में टीईटी इनवैलिड मामले की सुनवाई लंच के बाद होगी
- टीईटी इनवैलिड मामले की सुनवाई हेतु परिषद की तरफ से स्कंद शुक्ल व रूबी सिंह पहुंचे कोर्ट
- यूपी के 50 हजार शिक्षकों पर फैसला आज, सुप्रीम कोर्ट में आज मामले की सुनवाई होगी
- लखनऊ डिवीजन बेंच- 68500 शिक्षक भर्ती मामले में सरकार की स्पेशल अपील अन्य मैटर के साथ 4 दिसम्बर को टैग की गई, पढें आज क्या हुआ
- शिक्षामित्रों के मामले में क्यूरेटिव पिटिशन की डेट 10 दिसम्बर के बाद लगने की संभावना बनी
- सुप्रीमकोर्ट में आज की टेट अपीयरिंग मामले की सुनवाई में टीम की तरफ से निम्न एडवोकेट्स कोर्ट रूम में रहेंगे उपस्थित
इस आदेश के कारण 2012 के बाद प्राथमिक स्कूलों के लिए हुई 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती, 9770, 10800, 10000, 15000, 16448, 12460 सहायक अध्यापक व उर्दू भर्ती के अलावा उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए हुई विज्ञान व गणित विषय के 29334 सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्त तकरीबन 50 हजार शिक्षक प्रभावित हैं।
प्रभावित शिक्षक सर्वोच्च न्यायालय में अपना मुकदमा लड़ रहे हैं जबकि राज्य सरकार ने इन शिक्षकों के पक्ष में न तो कोई एसएलपी दायर की और न ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अपना जवाब लगाया है। 23 अक्तूबर को पिछली तारीख पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा दिया था कि 27 नवंबर को अंतिम सुनवाई होगी। सुनवाई से तीन दिन पहले सभी पक्ष अपना जवाब लगा दें।
परसुइंग/अपीयरिंग विवाद में हाईकोर्ट के आदेश से प्रभावित शिक्षक और गणित/विज्ञान विषय की 29334 भर्ती में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को पक्ष रखने का समय दिया था। लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद के अतिरिक्त किसी ने कोई जवाब दाखिल नहीं किया है। जबकि एनसीटीई का जवाब नियुक्त शिक्षकों के खिलाफ है। राज्य सरकार पूर्व की भर्तियों के प्रति संवेदनहीन है।
0 تعليقات