लखनऊ: उत्तर प्रदेश के
उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेशवासियों को छठ उत्सव की हार्दिक
शुभकामनाएं देते हुए हर व्यक्ति के जीवन के लिए स्मृद्धि और खुशहाली मांगी
है।
उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने मंगलवार को छठ पूजा के अवसर पर प्रदेश
के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ माता सुख, स्मृद्धि और खुशहाली
दें और सभी के जीवन को हर्षोल्लास से भर दें। छठ पर्व करने वाले लोगों के
लिए यह महापर्व है और हर व्यक्ति को छठ मैया उन्नति प्रदान करें।
यह मेरी छठ मैया से प्रार्थना है। केशव
प्रसाद ने आदित्यहृदयम् के सूर्य की स्तुति के मंत्र को कहते हुए कहा कि
रश्मिमन्तं समुद्यन्तं देवासुरनमस्कृतम्, पूजयस्व विवस्वन्तं भास्करं
भुवनेश्वरम्। सर्वदेवात्मको ह्येष तेजस्वी रश्मिभावनः, एष
देवासुरगणाँल्लोकान् पाति गभस्तिभिः। छठ महापर्व की बधाई देते हुए
उप-मुख्यमंत्री अपने सात कालिदास मार्ग स्थित आवास पर उपस्थित रहे। केशव
प्रसाद ने आज सुबह अपने आवास पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए व्यक्तियों
की शिकायतों की जनसुनवाई की।