Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

SHIKSHAMITRA: शिक्षामित्र का शव मिला, हत्या की आशंका

लखनऊ : गोसाईंगंज के निजामपुर जल्लाबाद निवासी मंशाराम (52) गांव के ही प्राथमिक स्कूल में शिक्षामित्र थे। शनिवार रात मंशाराम का खून से लथपथ शव गांव के बाहर सड़क पर पड़ा मिला।
पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। परिवारीजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

बेटे संजीव के अनुसार पिता शाम चार बजे अपने परिचित रामलखन के साथ बाइक से कहीं गए थे। रात करीब 8:30 बजे उनके घायलावस्था में पड़े मिलने की जानकारी पर उनकी तलाश शुरू की गई। इस बीच गांव के बाहर खून से लथपथ मंशाराम को पड़ा देखा गया। आननफानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। परिवारीजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग उठाई है। उधर, एसओ अजय प्रकाश त्रिपाठी के अनुसार अब तक की छानबीन में हादसे में मौत की पुष्टि हुई है। फिर भी परिवारीजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts