#आज_हुई_सुनवाई_के_सन्दर्भ_में
◼️ कार्यरत अध्यापकों द्वारा सर्वप्रथम स्पेशल अपील 609/2018 (दिवाकर सिंह व अन्य) दाख़िल की गयी थी जिसपर प्रथम सुनवाई में स्टे नही मिल सका था।
इसके बाद स्पेशल अपील 617/2018 (रितेश सिंह व अन्य) दाख़िल हुई जिसपर सुनवाई के बाद मुख्य न्यायाधीश महोदय ने स्टे ग्रान्ट किया था।
◼️ आज दिवाकर सिंह व अन्य के नाम से दाख़िल याचिका पर भी न्यायाधीश महोदय ने रितेश सिंह व अन्य की स्पेशल की तरह ही सेम स्टे ऑर्डर ग्रान्ट कर दिया। इसके अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश महोदय ने कार्यरत अध्यापकों को पूर्व में दिए स्टे आदेश को भी अग्रिम सुनवाई तक आगे बढ़ा दिया।
◼️ आज का दिन सफलता भरा रहा। अब सभी याचिकाओं पर अगली सुनवाई 18 दिसम्बर को होगी।
◼️ इसके अतिरिक्त अब ज़िला वरीयता वाली याचिकाओं में सभी पार्टीज को अगली सुनवाई से पूर्व काउण्टर दाख़िल करना है। उक्त आदेश के अनुपालन में टीम द्वारा काउण्टर दाख़िल किया जायेगा।
◼️ कार्यरत अध्यापकों द्वारा सर्वप्रथम स्पेशल अपील 609/2018 (दिवाकर सिंह व अन्य) दाख़िल की गयी थी जिसपर प्रथम सुनवाई में स्टे नही मिल सका था।
इसके बाद स्पेशल अपील 617/2018 (रितेश सिंह व अन्य) दाख़िल हुई जिसपर सुनवाई के बाद मुख्य न्यायाधीश महोदय ने स्टे ग्रान्ट किया था।
◼️ आज दिवाकर सिंह व अन्य के नाम से दाख़िल याचिका पर भी न्यायाधीश महोदय ने रितेश सिंह व अन्य की स्पेशल की तरह ही सेम स्टे ऑर्डर ग्रान्ट कर दिया। इसके अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश महोदय ने कार्यरत अध्यापकों को पूर्व में दिए स्टे आदेश को भी अग्रिम सुनवाई तक आगे बढ़ा दिया।
◼️ आज का दिन सफलता भरा रहा। अब सभी याचिकाओं पर अगली सुनवाई 18 दिसम्बर को होगी।
◼️ इसके अतिरिक्त अब ज़िला वरीयता वाली याचिकाओं में सभी पार्टीज को अगली सुनवाई से पूर्व काउण्टर दाख़िल करना है। उक्त आदेश के अनुपालन में टीम द्वारा काउण्टर दाख़िल किया जायेगा।
0 Comments