Breaking Posts

Top Post Ad

69 हजार शिक्षक बनने के लिए प्रत्येक पद पर छह से अधिक दावेदार

प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों की 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदकों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। हर सीट पर अभी छह से अधिक दावेदार हैं।
इससे नियुक्ति पाने के लिए मुकाबला बेहद कड़ा हो गया है, भले ही इस बार फेल-पास का कोई पैमाना नहीं है लेकिन, नियुक्ति पाने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में उम्दा अंक लाने होंगे, अन्यथा वे रेस से बाहर हो जाएंगे।

बेसिक शिक्षा परिषद की शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा छह जनवरी को होनी है। इसमें शामिल होने के लिए चार लाख 46 हजार 823 अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप से आवेदन किया है, हालांकि पंजीकरण पांच लाख 39 हजार 798 ने किया था। सोमवार को अभ्यर्थियों ने आवेदन का प्रिंट भी निकाल लिया है। लिखित परीक्षा में अब दस दिन का समय ही शेष है। इसमें चयन लिखित परीक्षा की मेरिट से चयन होगा।


No comments:

Post a Comment

Facebook