Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

तीन प्रधानाध्यापक निलंबित, शिक्षामित्र का मानदेय रोका

रायबरेली : बीएसए ने गुरुवार को सतांव और अमावां विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यलयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन विद्यालयों में प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले। इस पर सभी को निलंबित कर दिया। वहीं नदारद शिक्षामित्र का वेतन रोकने के निर्देश दिए।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन ¨सह ने सुबह सतांव ब्लॉक के खदियाखेड़ा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां पर प्रधानाध्यापिका सरिता अनुपस्थित थीं। मौजूद शिक्षक भी उनके बारे में कुछ नहीं बता सके। इस दौरान एमडीएम के साथ साफ-सफाई भी देखी। इसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय सतांव का निरीक्षण किया। यहां पर भी प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी नहीं मिलीं। अमावां विकास क्षेत्र के लोदीपुर में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार भी गैरहाजिर थे। पता चला कि कई दिनों से एमडीएम भी नहीं बना है। वहीं सितंबर माह से एसएमसी की बैठक भी नहीं हुई। इस पर बीएसए ने तीनों प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया। साथ ही लोदीपुर में नदारद शिक्षामित्र का मानदेय रोकने का आदेश दिया। इस कार्रवाई से शिक्षकों में खलबली मची रही।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts