एनबीटी, लखनऊ : नियुक्ति पत्र की मांग पर मंगलवार को 68,500 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने निशांतगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना दिया।
अभ्यर्थियों का कहना है कि जांच कमिटी की ओर से उत्तीर्ण 45 एवं पुनर्मूल्यांकन में सफल 4688 अभ्यर्थी काफी दिनों से नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक इस पर कोई शासनादेश नहीं जारी हुआ है।
विमल मिश्रा, गौरव शुक्ला, राजेश पाठक, नीलम यादव, सोनम सहित तमाम अभ्यर्थी मंगलवार सुबह निदेशालय पहुंच गए। आरोप लगाया कि उन्हें गलत तरीके से अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है। अनियमितताओं की जांच के बाद अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो गए। जिनका परिणाम 23 अक्टूबर और 17 फरवरी को जारी किया जा चुका है। फिर भी अभी तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया जा रहा। अगले महीने आचार संहिता भी लग जाएगी। ऐसे में हमारा भविष्य अधर में फंस गया है। अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर से नियुक्त पत्र जारी करने की मांग की।
अभ्यर्थियों का कहना है कि जांच कमिटी की ओर से उत्तीर्ण 45 एवं पुनर्मूल्यांकन में सफल 4688 अभ्यर्थी काफी दिनों से नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक इस पर कोई शासनादेश नहीं जारी हुआ है।
विमल मिश्रा, गौरव शुक्ला, राजेश पाठक, नीलम यादव, सोनम सहित तमाम अभ्यर्थी मंगलवार सुबह निदेशालय पहुंच गए। आरोप लगाया कि उन्हें गलत तरीके से अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है। अनियमितताओं की जांच के बाद अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो गए। जिनका परिणाम 23 अक्टूबर और 17 फरवरी को जारी किया जा चुका है। फिर भी अभी तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया जा रहा। अगले महीने आचार संहिता भी लग जाएगी। ऐसे में हमारा भविष्य अधर में फंस गया है। अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर से नियुक्त पत्र जारी करने की मांग की।
0 Comments