Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

परिषदीय शिक्षकों ने नई पेंशन का फॉर्म भरने से किया इन्कार

लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों ने नई पेंशन योजना के तहत फॉर्म भरने से इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। ऐसे में शिक्षकों को जबरन फॉर्म भरने के लिए बाध्य न किया जाए।


विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। वहीं विभाग द्वारा नई पेंशन का फॉर्म (पीआरएन) भरने के लिए बाध्य करने को गलत बताया। उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई 25 फरवरी को होनी है।

कोर्ट में मामला होने के चलते शिक्षकों को नई पेंशन फॉर्म भरने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक पुरानी पेंशन लेकर ही मानेंगे। इस दौरान संगठन मंत्री शशि प्रभा, मीडिया प्रभारी विनीत सिंह, सुशील रस्तोगी, रचना पांडेय समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts