जिले में 15 केंद्रों पर आयोजित होगी प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा

आजमगढ़। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ष 2016 (टीजीटी) आगामी 8 व 9 मार्च को आयोजित है। जिसकी तैयारी में माध्यमिक शिक्षा विभाग जुटा हुआ है। नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक शनिवार को नेहरू हाल में हुई।
जिसमें जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। टीजीटी परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने का शासन से सख्त निर्देश है। जिसे देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ ही प्रशासनिक अमले ने भी विभिन्न तैयारियां कर रखी है। जिले में कुल 15 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित करायी जाएगी। 8 व 9 मार्च को दो-दो पालियों में आयोजित होने वाले इस परीक्षा में कुल 24022 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पूरी परीक्षा नकल विहीन संपन्न होनी है। इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी को सख्त निर्देश दिए और कहा कि यदि कहीं से भी कोताही बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने बताया कि 08 मार्च को प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक निर्धारित 15 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। जिसमे कुल 7035 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक 13 केंद्रों पर होगी। इसमें 6312 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 09 मार्च को सुबह की पाली में 14 केंद्रों पर 6621 और दोपहर की पाली में 10 केंद्रों पर 4054 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सचल दल प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक पर्यवेक्षक एवं एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। केंद्रों पर प्रश्रपत्र व गोपनीय परीक्षा सामग्री सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से पहुंचायी जाएगी। बैठक में सभी सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा पर्यवेक्षक, अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक आदि मौजूद रहे

हर कमरों में तैनात रहेंगे बाहर के एक कक्ष निरीक्षक
आजमगढ़। डीआईओएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि इस बार की परीक्षा में स्टेटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही कक्ष निरीक्षकों की तैनाती में भी बदलाव किया गया है। प्रत्येक केंद्र के परीक्षा कक्षों में एक कक्ष निरीक्षक विद्यालय का तो दूसरा कक्ष निरीक्षक प्रशासन द्वारा तैनात किए गए कक्ष निरीक्षक होंगे। हर परीक्षा केंद्रों पर 15-15 कमरों में परीक्षा होनी है और हर कक्ष पर एक-एक बाहर का कक्ष निरीक्षक होगा। यह कक्ष निरीक्षक विभिन्न सरकारी विभागों में तैनात लोग होंगे।

आठ सेक्टर मजिस्ट्रेटों की हुई है तैनाती
आजमगढ़। टीजीटी परीक्षा के लिए आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला प्रशासन ने तैनात किए है। राजकीय बालिका इंटर कालेज व डीएवी इंटर कालेज के लिए एसडीएम सदर, शिब्ली इंटर कालेज ब्लाक ए व ब्लाक बी तथा एसकेपी इंटर कालेज के लिए एसडीएम फूलपुर, निस्वा इंटर कालेज व अग्रसेन कन्या इंटर कालेज के लिए एसडीएम मेंहनगर, मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज कंधरापुर के लिए एसडीएम बूढनपुर, आदर्श इंटर कालेज बनकट, आरए किदवई इंटर कालेज, मौलाना आजाद इंटर कालेज के लिए एसडीएम सगड़ी, इंटर कालेज सठियाव के लिए एसडीएम माटीनगंज, श्री दुर्गा जी इंटर कालेज चंडेश्वर के लिए एसडीएम लालगंज व राष्ट्रीय इंटर कालेज तहबरपुर तथा जनता इंटर कालेज निजामाबाद के लिए एसडीएम निजामाबाद को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।