दिल्ली में 22000/- संविदा पर काम कर रहे अतिथि शिक्षकों को केजरीवाल के सरकार ने आज दिनांक - 06 मार्च को 60 साल तक सेवा करने का तोहफ़ा देते हुए, स्थायी शिक्षक के समान अन्य सुविधा देते हुए, सेवा विस्तार कर
दिया है, स्मरण हो कि उक्त पीड़ित समूह कई दिनों से आंदोलित थे और कल दिनांक - 05 मार्च को महिलाओं व पुरुषों ने अपना सिर मुण्डन भी करायें, उक्त वाकया व लोक सभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने अब उक्त पीड़ितों का भविष्य सुरक्षित व संरक्षित कर दिया है!
0 Comments