Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

निर्धारित से अधिक फीस लेने वाले सभी स्कूलों पर होगी कार्रवाई-जिलाधिकारी

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की मंशा के अनुरूप काम में गतिशीलता लाएं। सरकार के द्वारा जिन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है उन्हें पात्रों तक अवश्य पहुंचाएं। निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई नियमित रूप से कराई जाए। विद्यालयों द्वारा अधिक फीस लेने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।

पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में जहां पर शौचालय का निर्माण किया जा रहा है वहां गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए उन्हें निर्धारित अवधि में पूरा किया जाए। गोवंश संरक्षण के संदर्भ में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में सभी गोशालाओं से जो धनराशि की डिमांड आ रही है तत्काल प्रभाव से उन्हें धनराशि उपलब्ध कराई जाए। गोशालाओं में चारा, भूसा रखने की व्यवस्था पुख्ता की जाए। कहा कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम की निरंतर रूप से समीक्षा कर रहे हैं। अत: सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी इसलिए और अधिक बढ़ जाती है। निर्देश दिया कि बेसहारा गोवंश को गोशालाओं में पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने सोशल सेक्टर की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा लगातार इस दिशा में अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं। आगे भी निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप आयोजित करते हुए सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं, सामूहिक विवाह योजना तथा व अन्य योजना की जानकारी लोगों को दी जाए। जिलाधिकारी ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए पाया कि जनपद में 229 महिला समूहों का गठन किया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी महिला समूह को आगे बढ़ाने के विशेष प्रयास किए जाएं। स्कूली बच्चों की ड्रेस तैयार करने के संदर्भ में महिला समूह के माध्यम से कार्य कराने के निर्देश दिए ताकि सभी महिला समूह के सदस्य स्वावलंबी बन सकें। शिक्षा विभाग से जुड़े कार्यक्रमों के संदर्भ में जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाए। स्कूली बच्चों को पुस्तकों का वितरण ड्रेस उपलब्ध कराना तथा अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के संदर्भ में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में फीस संबंधी प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए जो प्रमाण पत्र स्कूलों से प्राप्त किए जाने हैं उन्हें निर्धारित समय अवधि के भीतर प्राप्त करने की कार्यवाही की जाए। जिन विद्यालयों द्वारा अधिक फीस प्राप्त की गई है उनके खिलाफ कार्रवाई करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डीआईओएस पीके उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी अनवर शेख, जिला पूर्ति अधिकारी राज नारायण सिंह आदि मौजूद थे।

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts