प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं चौतरफा विवादों में
घिरी हैं। एक तरफ एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर एसटीएफ की टीम
जांच में जुटी हैं तो पहले से ही आयोग की परीक्षाओं की जांच कर रही सीबीआई
की सक्रियता भी बढ़ गई है। सोमवार को सीबीआई के एक टीम अचानक आयोग पहुंच गई
और कुछ पुरानी परीक्षाओं से संबंधित दस्तावेज खंगाले।
सीबीआई टीम की सक्रियता अचानक बढ़ने से आयोग में खलबली मची हुई है। सोमवार को सीबीआई टीम के अफसर आयोग पहुंचे और उन्होंने कुछ पुरानी परीक्षाओं से दस्तावेज भी खंगाले। साथ ही परीक्षाओं से संबंधित कुछ अभिलेख सीबीआई के अफसर अपने साथ ले गए। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई जांच के मद्देनजर आयोग के उप सचिव सत्य प्रकाश को नोडल अफसर नियुक्त किया जा चुका है, सो सीबीआई अब उन्हीं से पत्रचार कर रही है और सीबीआई की टीम को भी जिन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है या जो जो भी नोटिस जारी किया जाता है, सीबीआई उसका पत्राचार अब सीधे नोडल अफसर से करती है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सीबीआई टीम की सक्रियता अचानक बढ़ने से आयोग में खलबली मची हुई है। सोमवार को सीबीआई टीम के अफसर आयोग पहुंचे और उन्होंने कुछ पुरानी परीक्षाओं से दस्तावेज भी खंगाले। साथ ही परीक्षाओं से संबंधित कुछ अभिलेख सीबीआई के अफसर अपने साथ ले गए। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई जांच के मद्देनजर आयोग के उप सचिव सत्य प्रकाश को नोडल अफसर नियुक्त किया जा चुका है, सो सीबीआई अब उन्हीं से पत्रचार कर रही है और सीबीआई की टीम को भी जिन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है या जो जो भी नोटिस जारी किया जाता है, सीबीआई उसका पत्राचार अब सीधे नोडल अफसर से करती है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
0 Comments