अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में बहुत कठिन है क, ख, ग से ए, बी, सी पढ़वाने की डगर

प्रयागराज : जिन स्कूलों में वषों से क, ख, ग पढ़ाया जा रहा है, वहां ए, बी, सी, डी पढ़वाना आसान नहीं है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में कांवेंट के पढ़े शिक्षक भी बहुतायत में हैं लेकिन, समस्या स्कूल संचालन आदेश का अनुपालन कराने में है।
मौजूदा सत्र में बेसिक शिक्षा विभाग ने 10000 प्राथमिक व नवीन उच्च प्राथमिक स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई कराने का आदेश काफी पहले जारी कर दिया है। सभी जिलों में ऐसे विद्यालय भी चयनित हो गए हैं लेकिन, पढ़ाने वाले शिक्षक व किताबों का समय पर प्रबंध नहीं हो पा रहा है।
असल में, परिषद ने पिछले वर्ष 5000 प्राथमिक स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू कराई थी। इन स्कूलों में नामांकन बढ़ा और बच्चों का ठहराव बेहतर हुआ तो इस बार फिर 5000 और प्राथमिक स्कूल संचालित होना है। वहीं, 1000 नवीन उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई होनी है। इसके लिए 23 फरवरी को आदेश जारी हुए। बाद में शासन ने ग्रामीण क्षेत्रों के 4000 प्राथमिक स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने का निर्देश दिया। स्कूल व शिक्षक चयन व प्रशिक्षण की प्रRिया जून माह में ही पूरा कराने के निर्देश दिए गए।

बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने ऐसे स्कूलों का चयन तो कर लिया है लेकिन, शिक्षक चयन की प्रRिया इस समय चल रही है। वहीं, कुछ ऐसे भी जिले हैं जहां पर यह कार्य बेहद धीमे गति से हो रहा है। इतना ही नहीं जो कार्य मार्च-अप्रैल माह में ही पूरा होना था, वह भी अब कराया जा रहा है। फतेहपुर जिले में अंग्रेजी मीडियम उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों को भेजने के लिए पिछले मंगलवार को परीक्षा कराई गई। इनकी चयन सूची कब जारी होगी और चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण कब तक मिलेगा।

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/