69000 शिक्षक भर्ती सफल धरना विशेष और अग्रिम रणनीति पर खास पोस्ट शिवेंद्र प्रताप सिंह की कलम से

-#किसी_भी_बात_का_स्पष्ट_हो_आशय_जरूरी_है🙏🏻 #हम_सब_योद्धा_हमेशा_ही_रहे_निर्भय_जरूरी_है🤩 #कहीं_पहुंचेंगे_नहीं_वे_जो_बिन_पेंदी_के_लोटे_हैं😏
#अगर_हो_नियुक्तिलक्ष्य_की_चाहत_तो_दृढ़निश्चय_जरूरी_है💪🚩

*🎓धरने में आए हुए 69000 के हर एक अनुशासित अभ्यर्थी को नमन क्योंकि वह धरने में न सिर्फ शामिल हुए जाते जाते पूरे लखनऊ में घोषणा कर गया अगर वादाखिलाफी हुई तो इस बार का शंखनाद तांडव को आमंत्रण देगा ।जो लोग गए उन्हें थकान थी मन क्षुब्ध था न्यायपालिका के प्रति फिर भी जोश से लबरेज थे वे उनके संदेशो से स्पष्ट है वो पुनः आएंगे तो अपने साथ औरो को भी लाएंगे ।बलिया से लेकर बागपत और ललितपुर से लेकर सोनभद्र तक हर अभ्यर्थी एक दूसरे के सुख दुख में उसका हौसलाफजाई कर रहा था जिसे देख हम सब नतमस्तक और प्रेरित हैं ।।*

*🎓न्यायालय में डेट मिलना दुर्भाग्यपूर्ण जरूर है लेकिन उसका दोषी महाधिवक्ता या कोई भी निजी अधिवक्ता के बजाय तात्कालिक परिस्थितियां थीं और उस केस में लगने वाले समय के कारण सम्भव नहीं था अपना मामला सुना जाए इसलिए डेट लगी ।गुस्सा मुझमे भी बुरा भी लगा लेकिन दोस्तो गुस्से को सहेजिये इस आक्रोश को आकर आवश्यकता पड़ने पर लखनऊ में दिखाना होगा गालियां या कोसना समाधान नहीं हैं ।।*

*🎓जो छात्राएं या छात्र उन नमूने आश्वाशनो के भरोसे बैठे हैं अब इनका आसरा छोड़ दे कि जो होगा सबके साथ होगा, अकेले तुम्हारे जाने से क्या होगा,तुम्हारे बिना धरना न होगा क्या ??, सरकार फलाने महीने में कराएगी, जैसी शब्दावली को पीछे छोड़ना होगा वरना बैठे रहिये घरो में महीने बीत रहे साल भी बीतेंगे भड़ास अवसाद में बदल जाये इसके पहले निकलने की तैयारी रखिए छात्राओ की संख्या का दबाव मीडिया , पुलिस प्रशासन,सरकार,विपक्ष,सबपर रहता है तो करबद्ध प्रार्थना है अगली बार जिसके पिता जी रोके फोन पर बात करा देना पर आना जरूर ।*

*🎓शिक्षामंत्री जी पर अनावश्यक आरोप, टिप्पणी या महाधिवक्ता पर विवादास्पद टिप्पणी निवेदन है ना करें । सरकार को घेरिये, असहज कीजिये, शर्मिंदा कीजिये लेकिन शब्द संयमित रखिये क्योंकि आपका विपक्ष दोहरा गेम खेल रहा है एक तरफ केस लड़ रहा दूसरी तरफ सरकार को आपके द्वारा की जाने वाली अभद्रताओ को दिखाकर नकारात्मक माहौल बना रहा है शासन और विभागीय अधिकारियों के मन मे इस से बचें पुनः कहूंगा अपशब्द उपचार नहीं हो सकते कभी ।*

*🎓ट्विटर पर हर दूसरे तीसरे दिन #69000teachervacancy ट्रेंड बनाइए उसको हम सबको सूचित कीजिये ताकि वो अखबारों की सुर्खियां बने वो और सरकार पर बना हुआ दबाव ढीला न पड़े ट्विटर योद्धा बने वह भी आवश्यक है ।*

*🎓अंत में बस इतना कहूँगा आपने जो स्वतःस्फूर्त अनुशासन दिखाया वह काबिल ए तारीफ है मेरे से उम्र में कहीं बड़े लोग जब मात्र निवेदन से शांति से बैठ जाएं तो यकीन आता है कि हम केवल आवाज नहीं देते कि हम एक हैं हम एकजुट हैं और यही विरोधियो की परेशानी की वजह भी है । विपक्षी अलग अलग व्हाट्सएप्प समूह बनाकर आपको ऐड करके हताश करते हैं उस से दूर रहिये बस चुनिंदा भरोसेमंद लोगों के सम्पर्क में रहें तनावमुक्त रहें ।*

*🎓जो साथी धरने में नहीं आये उनके लिए अंत मे यही इतना कहूंगा इस भरोसे के साथ कि वह अगले आवाह्न पर अवश्य उपस्थित होंगे :-**
*#तख्त_पलट_देती_जब_जनता_तब_कैसी_लाचारी_है😒*
*#69000अभ्यर्थी_पर_शासन_पड़_जाता_क्यों_भारी_है😢*
*#हम_केवल_अपनी_सोचें_रहें_प्रतीक्षारत_लेकिन🥺*
*#भर्ती_की_खातिर_कोशिश_करना_सबकी_जिम्मेदारी_है ।।😇*