शिक्षा मित्रों की स्थानीय समस्याये 8 दिन में हल हो, बेसिक शिक्षा मंत्री ने अति शीघ्र समस्याये हल करने का दिया आश्वासन

आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ललितपुर के जिलाध्यक्ष भगबत सिंह बैस के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने बेसिक शिक्षा मंत्री माननीय सतीश चंद जी को 7 सूत्रीय ज्ञापन सौपा।


ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए मंत्री ने प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को 8 दिन में समस्याये हल करने के निर्देश दिए।ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के लाखो शिक्षा मित्र सरकार के मंशानुरूप शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का धरातल पर आदेश का पालन करते हुए निर्वाह कर रही है।शासन द्वारा जहाँ प्रेरणा एप का सभी लोग विरोध कर रहे है वही शिक्षा मित्र उक्त प्रेरणा एप का समर्थन करते हुए सभी डॉनलोड कर रहे है।जहाँ सरकार उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों शिक्षको को दीपावली के पूर्व वेतन एवम बोनस दे रही है।वही शिक्षा मित्रों को 3 माह से मानदेय नही दिया गया है।शिक्षा मित्रो के घर भी त्योहार होता है।उनके साथ भी उनका परिवार जुड़ा है।शिक्षा मित्रो को 3 माह से मानदेय नही मिला है।एवम शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि सर्व शिक्षा अभियान का खाता बन्द हो चुका है।सभी को इ0 पी0 एफ0 खाता खुलवाना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में आगामी कई माह तक मानदेय न मिलने के संकेत मिल रहे है।जो दुर्भाग्य पूर्ण है।ऐसी स्थिति में मानदेय दिलाने हेतु आदेशित किया जाय।समायोजन के दौरान शिक्षा मित्रों का सातवे वेतन आयोग का अवशेष वेतन अप्राप्त है जिसे दिलाया जाय।शिक्षा मित्रों को समायोजन निरस्त हो जाने के बाद मूल विद्यालय भेजने का आदेश हुआ था।जो किसी कारण वश मूल विद्यालय नही पहुँच सके।अतः उन्हें मूल विद्यालय भेजने हेतु आदेशित किया जाय।कुछ महिला शिक्षा मित्रों की शादी अन्य जनपदों में हो गयी है।और वह अभी भी अपने पिता जी के घर शिक्षा मित्र है ऐसी स्थिति में अंतर्जनपदीय शिक्षा मित्रों को पति के घर के पास नियुक्ति देने हेतु आदेशित करने की कृपा करें।अधिकांश शिक्षा मित्रों की ड्यूटी बीएलओ कार्य मे लगी है।अतः उन्हें छुट्टी के दिन भी बीएलओ कार्य करना पड़ रहा है अतः उन्हें शासनादेशनुसार  प्रतिकर अवकाश दिया जाय।शिक्षा मित्रों को अल्प मानदेय दिया जा रहा है।जिसमे शिक्षा मित्रों के परिवार का भरण पोषण नही हो पा रहा है।ऐसी स्थिति में लगभग 1500 शिक्षा मित्र अवसाद के चलते मौत के मुँह में समा गए।ऐसी स्थिति में समानकार्य समान वेतन(मानदेय) दिलाया जाय।अभी तक शहीद हुए (मृतक)शिक्षा मित्रों के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाय।उक्त ज्ञापन के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार शिक्षा मित्रों की समस्याओं पर विचार कर रही है। आज ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष भगबत सिंह बैस बृजेन्द्र तिवारी केहर सिंह बुन्देला अशोक परिहार संजीब मिश्रा आशीष दुवे धन सिंह राजपूत बलवंत सिंह यादव देवेन्द्र तिवारी अखलेश राजपूत अनिल कुमार रजक कमल सिंह यादव  राघवेन्द्र सिंह चौहान राजेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।