कोर्ट अपडेट।
सभी साथियो को अवगत कराना है कि आज अपना केस 69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मार्क केस की सुनवाई 2बजकर 26 मिनट पर प्रारम्भ हुयी जिसमे जयदीप नरायन माथुर ने विपक्ष की तरफ से अपनी बहस को पूरी
करने के लिए बहस प्रारम्भ की जिन्होने क्वाविटी मैक्सिमम पर बहस करते हुये 69000 और 68500 को अलग अलग करने का प्रयास करते हुये नजर आये एवं अपनी बहस मे पासिंग मार्क बाद मे लगाया जा सकता है को सिद्व करने के लिए वही पुराने आर्डर मंजू श्री मारवाह तेजप्रकाश आदि पर अपनी बात रखी लेकिन सिद्व करने मे असफल रहे ।माथुर ने यह भी कहा कि पासिंग मार्क फिक्स सेलेक्शन प्रसेस मे नही आता है।इन्होने 3.55 पर अपनी बहस पूरी की इनके बाद अनिल तिवारी विपक्ष की तरफ से अपनी बहस 3.56 पर प्रारम्भ की जो 4.10 तक चली जिन्होने यही कहा कि पासिग मार्क सरकार जब चाहे तब लगा सकती।4बजकर 10 मिनट पर कोर्ट ने 22 तारीख दिन मंगलवार की डेट लगाकर उठ गयी।
साथियो
अभी विपक्ष के अधिवक्ता अनिल तिवारी की बहस शेष है इनकी बहस पूरी होने के बाद ही अपना पक्ष अपनी बात रखेगा ।और विपक्षी एडवोकेट जितना भी समय ले ले या जितनी भी बहस कर ले लेकिन यह बात वे भी जानते की डा एल पी मिश्रा जी जब बहस प्रारम्भ और समाप्त करेंगे उसके बाद सिंगल बेंच का आर्डर ही बहाल होगा।
सभी साथी धैर्य रखे विरोधी पोस्टो से विचलित न हो अन्त मे जीत 40/45 की ही होगी।
अब अपना केस 22 तारीख को 2.15 से सुना जायेगा।
आपका
राम शरण मौर्य
बलराम बाजपेयी
नफीस अहमद
टीम बहराइच
सभी साथियो को अवगत कराना है कि आज अपना केस 69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मार्क केस की सुनवाई 2बजकर 26 मिनट पर प्रारम्भ हुयी जिसमे जयदीप नरायन माथुर ने विपक्ष की तरफ से अपनी बहस को पूरी
करने के लिए बहस प्रारम्भ की जिन्होने क्वाविटी मैक्सिमम पर बहस करते हुये 69000 और 68500 को अलग अलग करने का प्रयास करते हुये नजर आये एवं अपनी बहस मे पासिंग मार्क बाद मे लगाया जा सकता है को सिद्व करने के लिए वही पुराने आर्डर मंजू श्री मारवाह तेजप्रकाश आदि पर अपनी बात रखी लेकिन सिद्व करने मे असफल रहे ।माथुर ने यह भी कहा कि पासिंग मार्क फिक्स सेलेक्शन प्रसेस मे नही आता है।इन्होने 3.55 पर अपनी बहस पूरी की इनके बाद अनिल तिवारी विपक्ष की तरफ से अपनी बहस 3.56 पर प्रारम्भ की जो 4.10 तक चली जिन्होने यही कहा कि पासिग मार्क सरकार जब चाहे तब लगा सकती।4बजकर 10 मिनट पर कोर्ट ने 22 तारीख दिन मंगलवार की डेट लगाकर उठ गयी।
साथियो
अभी विपक्ष के अधिवक्ता अनिल तिवारी की बहस शेष है इनकी बहस पूरी होने के बाद ही अपना पक्ष अपनी बात रखेगा ।और विपक्षी एडवोकेट जितना भी समय ले ले या जितनी भी बहस कर ले लेकिन यह बात वे भी जानते की डा एल पी मिश्रा जी जब बहस प्रारम्भ और समाप्त करेंगे उसके बाद सिंगल बेंच का आर्डर ही बहाल होगा।
सभी साथी धैर्य रखे विरोधी पोस्टो से विचलित न हो अन्त मे जीत 40/45 की ही होगी।
अब अपना केस 22 तारीख को 2.15 से सुना जायेगा।
आपका
राम शरण मौर्य
बलराम बाजपेयी
नफीस अहमद
टीम बहराइच