Gonda:- यूटा ने वित्त एवं लेखाधिकारी से मुलाकात कर ससमय वेतन एवं अवशेष भुगतान की उठाई मांग

-*वित्त एवं लेखाधिकारी से मिला यूटा का प्रतिनिधि मंडल,गिनाई समस्याएँ*

★ससमय वेतन एवं अवशेष भुगतान की उठाई मांग..

आज दिनांक 21/10/2019 को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा गोण्डा का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह की अगुवाई में  प्रभारी वित्त एवं लेखा अधिकारी श्री मंगलेश सिंह पालीवाल से मिला जिसमे शिक्षकों  के अवशेष भुगतान,ससमय वेतन एवं सातवें वेतन आयोग की द्वितीय किश्त के भुगतान एवं अन्य  मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।जिला वित्त एवम लेखाधिकारी द्वारा प्रतिनिधि मंडल को अवगत कराया गया है कि आप सभी का  बोनस बिल आज ट्रेज़री हर हाल में भेज दिया जाएगा।शिक्षको एवं शिक्षा मित्रों के सातवें वेतन आयोग के अंतर का जो बजट विभाग  को प्राप्त है उस राशि का भुगतान कर ,आवश्यक बजट हेतु शासन से मांग की जाएगी ।जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने इसी माह में वेतन, बढे हुये महँगाई भत्त्ते के साथ 24 अक्टूबर तक हर हाल में खाते में प्रेषित करने की मांग की है।महामंत्री आत्रेय मिश्र ने शिक्षको के अवशेष वेतन विगत चार माह से भुगतान न होने की बात उठाई जिसमे लेखाधिकारी महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया कि आप सभी शिक्षकों का अवशेष भुगतान दीवाली के बाद तथा वेतन ससमय भुगतान करने को कहा।यूटा लगातार जनपद में ससमय वेतन भुगतान को लेकर संघर्षरत एवम प्रतिबद्ध है।प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री आत्रेय मिश्रा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालकृष्ण लाल गुप्ता जिला संगठन मंत्री बृज भूषण पांडेय, जिला उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।