69000 शिक्षक भर्ती अंतिम अध्याय प्रारंभ वाहवाही की होड़

🚩#69000_शिक्षक-®-#भर्ती_अंतिम_अध्याय_प्रारंभ
#वाहवाही_की_होड़🚩*
69,000 शिक्षा भर्ती में अंतिम और निर्णायक अध्याय का आरंभ आज प्रातः केस के बदलते स्टेटस से हो गया। धीरे धीरे घर बैठ कर सीधे कोर्ट से अपडेट देने वाले लोगो मे अन्य लोग की पोस्ट देख के बाहर सी आ गयी..जाहिर सी बात थी काफी व्यथति मन के बीच एक छोटी सी उम्मीद की किरण जगी थी लोगो ने उस किरण को अपने-अपने उजाले के रूप में देखा। *केस जल्दी फाइनल हो जाए उसके लिए क्या कार्य किया जाए ये महत्वपूर्ण नही है अपितु सबसे पहले खुद को ऊपर उठा दू और उसके लिए स्वतः कितना नीचे गिर जाऊ* ये होड़ पिछले कुछ दिनों से देख रहा हूं। आप सभी पैरोकार से निवेदन है कि दूसरों को ताक झाक न कर के अपने हिस्से का काम करिए केस में फायदा होगा। *हद होती है किसी बात की* जितने जासूस पर ध्यान देते है लोग उनसे गुजारिश है 🙏वो ध्यान खुद पर लगाए और केस पर लगाये।
किसी सज्जन का नाम नही लिख रहा उम्मीद है सब लोग अपने हिस्से की कमी को पढ़ के स्वयं समझ लेंगे।
#_अब_केस_की_मौजूदा_स्थिति_पे_जो_20_नवम्बर_को_लगा_है_कुछ_बात_कर_लिया_जाए।
♻माननीय पंकज जायसवाल,माननीय इरशाद अली जी की बेंच
सबको पता है कि बेंच इस समय कोर्ट न-1⃣ में पंकज जी के साथ माथुर जी की है। लेकिन सबके आपसी सहमति से और केस के हित में बेंच के लिए एप्पलीकेशन दिया गया जो आज जाके अंतिम रूप से कॉज लिस्ट के रूप में फाइनल हुआ।
♻केस 03:45 मिनट पर है लास्ट समय पे क्या सुनवाई होगी।⁉
स्पेशल बेंच जब भी बनती है तो वह बेंच अपने समय अनुसार केस को लिस्टिंग में भेजती है जिस हिसाब से जज सुनना चाहते है।अगर 03:45 का समय है तो 10 min के लिए कोई केस लगता नही है निश्चित रूप से न्यायधीश महोदय के मन मे कोई टाइम होगा जिसके अनुसार केस लगा है। जज के पास यह विशेषधिकार होता है कि वह जब तक चाहे जितना देर चाहे कोर्ट में बैठ कर सुनवाई कर सकता है।
♻केस लंबा चलेगा⁉⁉
अब बेंच बनने के बाद यह केस ज्यादा लंबा उसी शर्त पे चल सकता है जब विपक्ष टाइम मांगे तारीख मांगे। लेकिन वहाँ भी स्थिति दूसरी होगी एक स्पेशल बेंच अगर अपना कोर्ट टाइम डिस्टर्ब कर के आपको सुनने को टाइम निकाल रही तो वह किसी को ज्यादा तारीख नही देगी।खैर टीम के लोगो की रणनीति है कि सीनियर के माध्यम से एप्पलीकेशन के माध्यम से केस को डे-टू-डे सुनवाई करा के खत्म कराया जाए।
®#विशेष:- मेरा पोस्ट किसी व्यक्तिगत व्यक्ति पर आक्षेप नही है अपितु वर्तमान परिदृश्य में चल रहे घटनाक्रम में एक सुझाव मात्र है आशा करता हु सभी अपना💯% वास्तविक रूप से देंगे न कि बाह्य रूप से।*
✡#69000_शिक्षक-®-#विशेष आज लीगल टीम के सदस्य जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए बेसिक के तमाम आला अधिकारी एव मंत्रियो से मुलाकात किए जल्द ही उनकी पोस्ट आप सब के सामने सूचनाओं सहित उपलब्ध होगी। तब तक सयमित भाषा का प्रयोग करे। एव केस पर ध्यान दे।
#अग्रिम_सुनवाई_20_11_19_03:45
🚩#जय_महाकाल✡
★✍®@√! P@πd£¥★