69000 शिक्षक भर्ती केस की हियरिंग अपने निर्धारित समय से होगी: टीम रिजवान अंसारी

कल 69K भर्ती में 40-45 बनाम 60-65 मुद्दे की सुनवाई कॉज लिस्ट के मुताबिक अपने निर्धारित समय पर होगी। केस की हियरिंग को लेकर टीम ने अपने वकीलों से 
परिचर्चा की जिसमे ये बात निकलकर आई कि अपना केस चाहे जितने नम्बर पर लगा हो, चाहे जितने फ्रेश केस या एडिशनल केस हों इनसे 69K केस की सुनवाई पर कोई फर्क नही पड़ेगा। *पासिंग मॉर्क केस अपने निर्धारित समय पर या इससे पहले सुना जाएगा।* साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया कि केस अब अंतिम चरण की ओर है। अब कुछ लोगों को ये लगता है कि जीतेगा तो 40/45 ही। बताते चलें कि बिना संघर्ष और लड़ाई के कुछ भी सम्भव नही है।  इसलिये सर्वथा जीत का भृम दिमाग मे न पालें। कोर्ट कब, क्या और कैसे कर दे इसका अंदाज़ा किसी को नही। मुकदमा पैरवी और वकालत पर चलता है। अब कोई भी वकील बिना अग्रिम भुगतान के बहस करने कोर्ट रूम नही आएगा। क्योंकि अब उनको पता है कि केस खत्म होने वाला है,केस खत्म होने के बाद वकीलों को कोई नही पूछता। वकीलों का साफ कहना है कि पहले पेमेंट (चेक/RTGS) आये इसके बाद कोई तैयारी होगी। इसलिए केस के अंतिम पड़ाव पर आपकी निष्क्रियता टीम पर और केस पर कहीं भारी न पड़ जाए। आज वकीलों को तैयार करना है। अवशेष कम्पाइलेशन बनने हैं, जाहिर है पेमेंट भी आज ही शाम तक करना है। आशा है आप सभी साथी इस महत्वपूर्ण मुद्दे को जरूर समझेंगे।

®टीम रिज़वान अंसारी।।