69000 शिक्षक भर्ती ही नहीं सबका हाल वही है तैयारी करें तो किसकी करें: प्रदेश के मुखिया आदरणीय #योगी_आदित्यनाथ जी हाथ जोड़कर निवेदन है कि थोड़ा ध्यान इस प्रदेश के पढ़े लिखे युवाओ पर भी दे दीजिए

प्रदेश के मुखिया आदरणीय #योगी_आदित्यनाथ जी हाथ जोड़कर निवेदन है कि थोड़ा ध्यान इस प्रदेश के पढ़े लिखे युवाओ पर भी दे दीजिए !!


जो वर्षो से नौकरी के तैयारी मे मेहनत से लगे हुए है व घर वालो के मेहनत की गाढ़ी कमाई व्यय कर रहे है !

पिछली सरकारो ने जो जुल्म हम प्रतियोगी परीक्षार्थियों पर ढहाया, भर्तियों मे धांधली करके जो अत्याचार से उबरने हेतु ही हम लोगो ने आपको कुर्सी पर बिठाया !!

लेकिन आपके कार्यकाल मे भर्तियों की चाल ऐसी बिगड़ी है कि इतना धीमे तो घायल कछुआ भी नही चलता होगा
मै आपके कार्यकाल के भर्तियों का हाल क्या बताऊँ एक बार प्रभु आप ही समय निकाल कर इन्द्र की भाँति विराजमान शीर्षस्थ नौकरशाहो व निर्दयी आयोगों के मठाधीशों से हालचाल ले लीजिए !!

एक भर्ती को उदाहरण के तौर पर बताना चाहूँगा मात्र 1900 से 2000 ग्रेड पे की नौकरी के लिए 3 चरण पार करने है दूसरा चरण का नम्बर आते आते आपके कार्यकाल का 2 साल निकल गया! चलिए बड़ी भाग्य से दूसरा चरण(टंकण परीक्षा) का नम्बर आया था तो वो भी रद्द कर दिया गया notice मे लिखा गया है कि ऐसा अपरिहार्य कारणों से करना पड़ा है!

आयोग(UPSSSC) के दिगम्बर शिव शंभू ऐसा कौन सा अपरिहार्य कारण आ गया
मै बताता हूँ कारण; वो कारण है आपकी युवाओ के प्रति असंवेदनशीलता, निष्ठुरता व निर्दयता!
आपके टायपिंग टेस्ट सेंटर के बाहर सुबह से शाम तक खड़े रहने के बाद ये बताया जाता है कि server down है ठीक है हम मान भी गए अगली डेट पर भी ऐतराज नही था पर अब आपने पूरे 8 दिनो के संपूर्ण shedule को रद्द कर दिया!
अरे नही देना है नौकरी तो साफ कह दीजिए कि हमे नौकरी ही नही देना है!
कम से कम अपने परिवारों से गालियाँ तो नही सुननी पड़ेगी उनको तो यही लगता है कि लड़का आवाराबाजी करता होगा पर सत्य तो यह है कि यहाँ बैठे मठाधीश हमसे बर्बरता कर रहे है
मुख्यमंत्री पूज्यनीय योगी जी विनती है कृपया करके आयोगों के लापरवाहीयो को संज्ञान मे ले !!
दर्द ए #मारुतसिंह 🙏🚩🚩