अब आसान नहीं होगा विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का गायब रहना

मऊ। अब परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को विद्यालयों से गायब रहना आसान नहीं होगा। जिले के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्रों, कार्यालय में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों को ऑनलाइन अवकाश लेना होगा। शासन के निर्देश पर मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों का डाटा अपलोड कर दिया गया है।

जिले में 1060 प्राथमिक, 442 उच्च प्राथमिक, 94 सहायता प्राप्त तथा 56 समाज कल्याण से संचालित हैं। विद्यालयों में लगभग 6400 सहायक अध्यापक, 2100 शिक्षामित्र तथा 700 अनुदेशक कार्यरत हैं। विद्यालयों में तैनात शिक्षकों द्वारा अवकाश लेने के मामले में अनियतमतता बरती जाती थी। शिक्षक प्रधानाध्यापकों से सेेटिंग कर विद्यालयों पर ऑफ लाइन अवकाश का आवेदन देकर विद्यालयों से गायब हो जाते थे। अधिकारियों के औचक निरीक्षण में शिक्षकों के गायब रहने का मामला आता था। अधिकारियों के रिपोर्ट के आधार पर शासन की तरफ से मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश प्रक्रिया को आनलाइन करने का फरमान जारी किया गया। शासन के निर्देश पर अब शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों तथा कर्मचारियों को अब आनलाइन अवकाश लेना होगा। विभाग की तरफ से मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों का डाटा अपलोड कर दिया गया है। आनलाइन अवकाश लेने की प्रक्रिया शुरू होने से अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान गायब रहने वाले शिक्षकों की जानकारी हो जाएगी। इस बाबत नगर शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने बताया कि अवकाश के लिए शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों तथा कर्मचारियों को अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अवकाश के लिए ऑफ लाइन व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। मानव संपदा पोर्टल पर सभी डाटा अपलोड कर दिया गया है।