मैनपुरी। खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) की लापरवाही शिक्षामित्रों के लिए
मुसीबत बनी हुई है। आदेशों के बाद भी खंड शिक्षाधिकारी शिक्षामित्रों की
उपस्थिति उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। इसके चलते शिक्षामित्रों का मानदेय नहीं
मिल पा रहा है।
शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रभारी विनीत प्रताप सिंह ने कहा कि
खंड शिक्षाधिकारियों की लापरवाही के कारण शिक्षामित्रों का मानदेय नहीं
मिल पा रहा है। जबकि शिक्षकों का वेतन व डीए दोनों ही जारी कर दिए गए हैं।
जिला प्रभारी ने बताया कि शिक्षामित्रों के अक्तूबर के मानदेय के लिए
ग्रांट उपलब्ध है। लेकिन इसके बाद भी उनको मानदेय अभी तक नहीं मिल सका है।
जिला संगठन मंत्री अनुराग मिश्रा का कहना है कि खंड शिक्षाधिकारी शिक्षामित्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। हर महीने शिक्षकों की उपस्थिति भेज दी जाती है लेकिन शिक्षामित्रों की उपस्थिति के लिए हर बार इंतजार करना पड़ता है। जबकि बीएसए दो बार आदेश जारी कर चुके हैं फिर भी खंड शिक्षाधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे शिक्षामित्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र उपस्थिति नहीं भेजी गई तो शिक्षामित्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
खंड शिक्षाधिकारियों को उपस्थिति उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उपस्थिति मिलते ही मानदेय शिक्षामित्रों के खातों में भेज दिया जाएगा।
-विजय प्रताप सिंह, बीएसए
जिला संगठन मंत्री अनुराग मिश्रा का कहना है कि खंड शिक्षाधिकारी शिक्षामित्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। हर महीने शिक्षकों की उपस्थिति भेज दी जाती है लेकिन शिक्षामित्रों की उपस्थिति के लिए हर बार इंतजार करना पड़ता है। जबकि बीएसए दो बार आदेश जारी कर चुके हैं फिर भी खंड शिक्षाधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे शिक्षामित्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र उपस्थिति नहीं भेजी गई तो शिक्षामित्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
खंड शिक्षाधिकारियों को उपस्थिति उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उपस्थिति मिलते ही मानदेय शिक्षामित्रों के खातों में भेज दिया जाएगा।
-विजय प्रताप सिंह, बीएसए