Wednesday, 4 December 2019

69000 शिक्षक भर्ती एक नज़र

69000शिक्षकभर्ती #एकनज़र 📸*

*🎓शिक्षामित्रों की तरफ से उपेंद्र मिश्रा सर रखेंगे पक्ष । जज द्वारा अतिरिक्त समय देने पर आज और कल दोनों दिन ले सकते हैं अन्यथा आज पूरा समय लेंगे वह ।*

*🎓उपेंद्र मिश्रा सर के बाद,HN सिंह सर,L P मिश्रा सर, फिर आनन्द नन्दन सर और GS परिहार सर कुल पैनल शिक्षामित्रों का इतना है इन सबके सबमिशन के बाद ही ऑर्डर रिजर्व होने की सम्भवनाएँ बनेंगी ।ज्यादा समय UN मिश्रा सर और LP मिश्रा सर लेंगे बाकी बहस ऑन मेरिट रहने की उम्मीद है ।*

*🎓इन सबके सबमिशन के बाद अपने वकीलो के पैनल को भी समय मिलेगा इनकी कही बातों को काटने और कोर्ट को सही तथ्यों से परिचित कराने के लिए ।*

*🎓अंत मे उम्मीद है हम सबका सामूहिक जोर महाधिवक्ता की एक और उपस्थिति के लिए रहेगा जिस से सरकार की नीतिगत खामियों के बारे में जो भ्रामक तथ्य विपक्ष द्वारा बुना जा रहा है उसको धराशायी किया जा सके ।*

0 Please Share a Your Opinion.: