बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं के बनेंगे, इस संबंध में विजय किरन आनन्द राज्य परियोजना निदेशक धनराशि का बजट भी जारी कर दिया है।
पी०ए०बी०2019-20 में शिक्षक/शिक्षिका पहचान पत्र हेतु कुल रू0 199.574 लाख (रूपये एक करोड निन्यानबे लाख सत्तावन हजार चार सौ मात्र) की धनराशि इस आशय से अवमुक्त की गयी है। जल्द इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश व i-कार्ड का प्रारूप जारी किया जाएगा। जिससे समय से काम सम्पन्न किया जा सके।
0 Comments