मा0 सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने 05 सितंबर 2019 को ही मा0जस्टिस इरशाद अली को स्थायी जज बनाने की संस्तुति प्रदान की

मा0 सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने 05 सितंबर 2019 को ही मा0जस्टिस इरशाद अली को स्थायी जज बनाने की संस्तुति प्रदान की


प्रयागराज उच्च न्यायालय की कॉलिजियम ने 18 फरवरी 2019 को 19 जजों को स्थायी किये जाने हेतु मा0सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट भेजी थी। जिनमे 16 जजों को सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने स्थाई करते हुए आदेश जारी कर दिया। उन्ही में शेष 03 जजेस (मा0जस्टिस इरशाद अली, मा0जस्टिस नीरज तिवारी और मा0 जस्टिस राहुल चतुर्वेदी) की फ़ाइल किन्ही लीगल कारणों की वजह से रोक दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने अपनी कॉलिजियम जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर 05 सितंबर को मा0 जस्टिस इरशाद अली और मा0 जस्टिस नीरज तिवारी को एडिशनल जज से स्थाई जज बनाने की संस्तुति प्रदान कर दी। इनके अलावा शेष एक बचे मा0 जस्टिस राहुल चतुर्वेदी जी का बतौर एडिशनल जज का कार्यकाल 06 माह बढाते (22 सितंबर से प्रभावी) आदेश जारी कर दिया।
मा0 जस्टिस इरशाद अली और मा0 जस्टिस नीरज तिवारी जी के स्थायित्व का आदेश अब राज्य सरकार और हाइकोर्ट कॉलिजियम को जारी करना भर शेष रह गया है।