*69000 शिक्षक भर्ती केस की त्वरित सुनवाई के लिए आज अर्जेंसी एप्लीकेशन फ़ाइल हुई*
69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मॉर्क केस की सुनवाई में हो रही देरी का कारण जानने हेतु आज टीम रिज़वान अंसारी लखनऊ हाई कोर्ट पहुंची।
केस से सम्बंधित तमाम वकीलों से विचार-विमर्श भी हुआ। निष्कर्षतः ये निकलकर आया कि इस केस की
सुनवाई constituted पार्ट-हर्ड बेंच (पुरानी बेंच) ही करेगी। अभी तक मा0 जस्टिस इरशाद अली की लखनऊ पीठ में वापसी का कोई भी लिखित नोटिस नही जारी हुआ। अब जब तक मा0 जस्टिस इरशाद अली लखनऊ नही आ जाते तब तक सुनवाई मुश्किल है। पुरानी बेंच का गठन एवं त्वरित सुनवाई हेतु टीम की तरफ से एप्लीकेशन फाइलिंग प्रोसेस में है।
*आज बीएड/बीटीसी अभ्यर्थियों की तरफ से इस केस की जल्द सुनवाई हेतु कोर्ट में अर्जेंसी एप्लीकेशन दाखिल हुई है। कोर्ट को इस एप्लीकेशन का जल्द संज्ञान लेना चाहिए।*
जैसे ही कोई आधिकारिक खबर जारी होती है,आप सभी को सूचित किया जाएगा।केस की जल्द सुनवाई न होने की वजह से जितना आप सब व्याकुल हैं उससे ज्यादा टीम परेशान है। कुछ विधिक कारणों की वजह से अनावश्यक विलम्ब हो रहा है। उन विधिक कारणों के निपटारे में किसी का वश नही है।
आशान्वित रहें।।
धैर्यवान रहें।।
*®टीम रिज़वान अंसारी।।*
0 Comments