नई समय सारिणी के अनुसार अब स्थानान्तरण 20 अप्रैल के बाद ही संभव है ,परंतु
2.जब दो बार समय बढ़ाया जा चूका था तो पुनः समय बढ़ाने का क्या अर्थ ।
3.दूसरे जनपद के शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधी महत्व पूर्ण विषय जो की ससमय पूर्ण होने चाहिए इस पर संघ मौन क्यों रहता है केवल रसीद के समय ही हम याद आते है और कोई समस्या हो तो सब चुप।
4.सभी को ज्ञात है कि अप्रैल में
जनगणना ड्यूटी ,पंचायत चुनाव आचार संहिता लगना संभावित है ऐसे में स्थानांतरण की सोचना स्वयं से बेईमानी है।
अतः मेरा आप सबसे अनुरोध है कि अपने जनपद के संघ से सादर अनुरोध करें कि शिक्षक के हित को ध्यान में रखते हुये सम्बंधित कार्यवाही 31 मार्च ,2020 तक पूरी करने का राज्य स्तरीय ज्ञापन दें।
धन्यवाद!