69000 शिक्षक भर्ती में सम्मलित उत्तर प्रदेश के समस्त शिक्षामित्र साथियो को राम शरण मौर्य/टीम बहराइच का सादर प्रणाम।
कोर्ट अपडेट-25.02.2020
69000 शिक्षक भर्ती केस 2.17 पर टेक अप हुआ सर्वप्रथम डा एल पी मिश्रा साहब कोर्ट मे बैठे थे और डायस पर आये कोर्ट ने उनसे कहा कि आपको तो समाप्त करना है तो आप कल बोल दिजिए जिसपर उन्होने कहा शेष सभी अधिवक्ताओ को आप बोल लेने दिजिए फिर मै बोलूंगा यदि कल समय रहता है तो कल ही मै बोलूंगा
अन्यथा परसो इसके बाद डा साहब ने कोर्ट से पूछा कि मिस्टर प्रशांत चन्द्रा ने अमेंडमेंट के बारे मे अपनी बहस मे बात रखी है आप सम सबको उस पर बहस क्यो नही करने दे रहे है जिस पर कोर्ट ने कहा कि हम उनके उस बहस को रिमूव कर देंगे।तत्पश्चा उपेन्द्र मिश्रा साहब ने अपना रिटेन सबमिशन दाखिल किया।उसके प्रयागराज खण्डपीठ अतिथि अधिवक्ता के रुप मे आये श्री एच एन सिंह ने अपनी बहस प्रारम्भ की जिनको कोर्ट को मात्र इसलिए टोकना पडा़ कि मिस्टर सिंह साहब हम प्वाइंट पर बहस सुनना चाहते है क्यो इसके पहले हमारे पक्ष के अधिवक्ता पर ऐसा कमेंट किया गया था जिसपर सिंह साहब ने कहा कि हम आपके प्रत्येक सवाल का जबाब देंगे परन्तु हमको उस बिन्दु तक पहुचने दीजिए जिसपर कोर्ट ने कहा ठीक है।इसके बाद उन्होने शिक्षामित्र के चयन परीक्षा से लेकर पासिंग मार्क लगाने के सरकार के अधिकार तथा मिनिमम पासिंग मार्क एवं योग्यता पर तार्किक ढंग से व्याख्यान्वित किया जिस पर कोर्ट पूर्ण रुप से सहमत रही ।1घंटे के 17 मिनट की अपनी बहस में उन्होने पूरे विवरण के साथ पूरी बात को समझाया ।इसके जज साहब आगे बहस हेतु परिहार साहब व डा एल पी मिश्रा साहब को परमिट किया तथा कल की 26.02.2020 की डेट बेंच सेक्रेटरी को पंजीकृत करने का आदेश दिया।इस समय कोर्ट अधिवक्ताओ से खचाखच भरी हुयी थी तथा सभी पैरवीकार उपस्थित थे कोर्ट मे डा एल पी मिश्रा साहब की मुस्कान को देखते लग रहा था सिंगल बेंच के आर्डर पर डबल बेंच की मुहर लग चुकी है।एच एन सिंह साहब का आर्गुमेंट पूरा हो गया तथा रिटेन सबमिशन दाखिल हो गया *इसी बीच हमारे पक्ष के ही एक अधिवक्ता श्री अमित भदौरिया साहब ने कोर्ट से कहा कि इसी मैटर से जुडा़ हुआ बीएड का मैटर भी है उसे भी इसी के साथ डिसाइड कर दिजिए जिसको कोर्ट ने अनुमति देने से इन्कार कर दिया*।
सभी साथियो से अपील है कि टीम बहराइच के अधिवक्ता डा एल पी मिश्रा साहब की बहस कल या परसो सम्भावित है तथा कुछ कम्पाइलेशन तैयार करवाना है एवं जूनियर मुंशी आदि फीस अदा करना है जिस हेतु आप सभी से सहयोग की आवश्यकता है ।अतः आप सभी लोग तत्काल सहयोग प्रदान कराये।
धन्यवाद
राम शरण मौर्य
बलराम बाजपेयी
श्याम सिंह सिद्वार्थनगर
टीम बहराइच के सभी सहयोगी साथीगण।
0 Comments