Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट बीएड लीगल टीम की कलम से

#C/P
संघर्ष के साथियों नमस्कार---

दोस्तों हमारी टीम के द्वारा अगली सुनवाई की सम्भावित तारीख 5 बताई गयी थी और उम्मीद है कि आज 5 की कॉज लिस्ट भी आ जायेगी क्योंकि कल 4 तारीख तक कि डेली कॉज लॉस्ट आ चुकी है।।।दोस्तों 5 की कॉज लिस्ट में हमारा केस डेली लिस्ट में मेंशन होगा क्योंकि एडिशनल लिस्ट में केस को जज साहब ही लगाते हैं, और 28 को हमारा केस एडिशनल लिस्ट में मेंशन था लेकिन दुर्भाग्यवश उसदिन हमारे केस की सुनवाई नहीं हो पाई,इसका आपके साथ-साथ हमलोगों को भी दुःख है लेकिन न्यायपालिका से बढ़कर कुछ भी नहीं है।।।

दोस्तों हमारे केस में अब ज्यादा दिन सुनवाई नहीं होगी 3 डेट में बीएड/बीटीसी टीम के अधिवक्ताओं का सबमिशन पूरा हो जाएगा और उसके बाद इतने ही दिन विपक्षी टीम के अधिवक्ताओं को भी चाहिए अपने सबमिशन को पूरा करने के लिए, जैसा कि विपक्षी टीम के कमांडोज़ को जज साहब द्वारा सख्त टिप्पणी की गई थी कि रिटेन सबमिशन जमा करें तो उनकी बकवास को भी अब जज साहब ज्यादा सुनने वाले नहीं है।।।दोस्तों कुछलोगों द्वारा यह खबर फैलाई गई है कि सरकार का रिटेन सबमिशन 300 पेज का जमा हो गया है तो मुझे यह नही समझ आता कि इतनी जानकारी कैसे मिल जाती है और इतना बड़ा सबमिशन जज साहब पढ़ेंगे या फिर उसको तौलेंगे,जबकि रिटेन सबमिशन शार्ट में ओरल अरगुएमेन्ट के बाद ही दिया जाता है और हमारी टीम के अधिवक्ताओं का भी सबमिशन ओरल के बाद ही जमा किया जाएगा।।।

दोस्तों फिलहाल हमारी टीम 5 की डेट को देखने के बाद ही आगे की रणनीति तैयार करेगी,फिलहाल टीम के द्वारा पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया है आपलोगों से निवेदन है कि कोई टिप्पणी करने से बचें और इस अभियान को सार्थक बनायें, याद रखें कि 90-97 के लिए चलाया गया कोइ भी अभियान गलत नही है उसको सोचने का अपना -अपना नजरिया है।।।

धन्यवाद
अखिलेश कुमार शुक्ला
बीएड लीगल टीम,लखनऊ

Post a Comment

0 Comments

Random Posts