69000 शिक्षक भर्ती केस और बीएड लीगल टीम

साथियों नमस्कार----

कल सुप्रीम कोर्ट से आनंद नन्दन जी बहस करने के लिए हाइकोर्ट लखनऊ की धरती पर आ गए हैं,,और आज शायद बहस करेंगे।।।।।सिंगल बेंच में भी सुप्रीम कोर्ट से आर के सिंह जी को विपक्षी टीम की तरफ से दो बार लाया गया लेकिन बहस का मौका नहीं मिला और डबल बेन्च की सुनवाई में भी एक बार आये लेकिन तब भी बोलने का मौका नही दिया गया।।।दोस्तों एकबात आपलोग समझ लीजिए कि सुप्रीम कोर्ट का कोई भी अच्छा अधिवक्ता बहस करने के लिए हाइकोर्ट नही आता है और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ताओ की तुलना आनंद नन्दन जी से न करें तो बेहतर ही होगा।।।दोस्तो विपक्षी टीम की तरफ से हमारे मामले को सबसे अच्छी तरह से उपेंद्र मिश्र जी,एच एन सिंह जी,एल पी मिश्रा जी समझते थे और इनकी बहस कितनी अच्छी रही यह जितने भी अगुवकार कोर्ट आते हैं उनको अच्छे से पता होगा।।।सिंगल बेन्च का जोभी आर्डर हुआ वो टोटली मर्सी बेस्ड और बीएड पर ही आधारित था जिसका जनाजा डबल बेन्च के आर्डर के बाद उठना तय हो गया है।।।दोस्तों आपलोग खुद समझ लीजिये जो व्यक्ति सिंगल बेंच से केस को समझता आया है उसको हमारे केस का अनुभव ज्यादा होगा या फिर जिसको एकदिन के लिए सुप्रीम कोर्ट से हौव्वा बनाकर लाया गया है उसको अनुभव ज्यादा होगा।।हमारे हिसाब से सिंगल बेंच से जो हमारे केस को देखता आया है और समझता आया है उसको हमारे केस की ज्यादा जानकारी होगी।।।

यदि आनंद नन्दन जी बीएड मामले पर बोलते हैं तो उनका भी हाल पिछले दोनो सीनियर अधिवक्ताओ की तरह ही होगा,,मेरे हिसाब से 25 जुलाई 2017 के जजमेंट आनंद बनाम स्टेट को लेकर ही बात करेंगे इसके बारे में कोर्ट को अच्छे से पता है और बाकी यदि कोई नए तर्क तैयार करके लाये हैं तो उसके लिए हमारी टीम के अधिवक्ता रेजॉइंडर के लिए तैयार है,, तर्को का जवाब एक एक करके रेजॉइंडर पर दिया जाएगा जैसे पिछली बार की 5 दिन की बीएड के खिलाफ मिश्रा जी की बहस के तर्कों को अबकी बार की बहस में शामिल करते हुए हमारी टीम के सीनियर अधिवक्ता चंद्रा जी ने एक दिन में ही कोर्ट के सामने धज्जियाँ उड़ाकर रख दिया था।।

कल विपक्षी टीम के अधिवक्ता भदौरिया जी ने बीएड की रिट को पुनः इसी मामले में टैग करवाना चाहते थे लेकिन पंकज सर् ने साफ मना कर दिया अब इससे आपलोग समझ लीजिए कि विपक्षी टीम खुद नहीँ चाहती कि यह केस जल्दी समाप्त हो,,फिर भी आपलोग परेशान न हो तीन से चार सुनवाई में आर्डर रिज़र्व होने के पूरे चांस बन रहे हैं।।।

आज हमारे मामले की पुनः सुनवाई निर्धारित कोर्ट में लंच के ठीक बाद सवा दो बजे से होगी और आज विपक्षी टीम के कम से कम दो अधिवक्ताओ का सुबमिशन पूरा हो जाना चाहिए।।।

धन्यवाद
बीएड लीगल टीम लखनऊ