राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 ने मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अतिरिक्त सहायता के संबंध में लिखा पत्र, अप्रैल, मई और जून माह में 1 दिन का वेतन देने की रखी बात

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 ने मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अतिरिक्त सहायता के संबंध में लिखा पत्र, अप्रैल, मई और जून माह में 1 दिन का वेतन देने की रखी बात

RSM ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री कोविड केअर फंड में माह अप्रैल, मई एवं जून 2020 का एक - एक दिन का वेतन देने हेतु माo बेसिक शिक्षा मंत्री को सहमति प्रदान की
**********************
वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत आर्थिक सहयोगतार्थ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उoप्रo (प्राथमिक संवर्ग) ने माo बेसिक शिक्षा मंत्री महोदय को पत्र देकर माह अप्रैल, मई एवं जून 2020 के वेतन से एक - एक दिन का वेतन कटौती कर मुख्यमंत्री कोविड केअर फंड में सहयोगतार्थ देने की सहमति प्रदान की है l
आदरणीय श्री भगवती सिंह जी, प्रदेश महामंत्री, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उoप्रo (प्राथमिक संवर्ग) ने माo बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजे पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया है कि राज्य सरकार को और अधिक आर्थिक सहयोग की आवश्यकता हो तो केन्द्र सरकार के कर्मियों की भाँति एक वर्ष तक प्रति माह एक - एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री कोविड केअर फंड में देने को कृत संकल्पित हैं l
शिक्षक भाइयों- बहनों आप सर्वविदित ही हैं कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उoप्रo एक राष्ट्रवादी संगठन है l समाज और राष्ट्र हित में सदैव अग्रणी रहता है l अपनी जिम्मेदारियों से भलीभाँति परिचित भी है l
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उoप्रo (प्राथमिक संवर्ग) जनपद मथुरा प्रदेश नेतृत्व के द्वारा समाज और राष्ट्र हित में लिए गये इस राष्ट्रवादी निर्णय का ह्रदयतल की अंतरतम गहराइयों से हार्दिक स्वागत और समर्थन करता है और जनपद मथुरा से भी शिक्षकों की ओर से सहमति प्रदान करता है l
मुकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, मथुरा एवं समस्त टीम