परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की अंतिम उत्तरमाला शनिवार सुबह पौने 11 बजे जारी कर दी गई। चारों सीरीज की उत्तरमाला वेबसाइट http://atrexam.upsdc.gov.in/ पर 17 मई तक उपलब्ध रहेगी।
सूत्रों के अनुसार परिणाम दो-तीन दिनों में यानि बुधवार तक जारी हो सकता है। हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्न कोर्स से बाहर होने के कारण उन्हें हटा दिया गया है। इन तीनों प्रश्नों पर सभी अभ्यर्थियों
को समान रूप से एक-एक (कुल तीन-तीन) अंक दिए जाएंगे या फिर प्रश्नों को हटाकर 147 नंबर पूर्णाक के आधार पर परिणाम तैयार होगा, इसका निर्णय परीक्षा समिति करेगी। तीन प्रश्न हटाकर 147 अंकों के पूर्णाक के आधार पर परिणाम जारी करने में कटऑफ अंक 97/90 से घटाना पड़ेगा जिसमें विवाद की स्थिति बन सकती है। सबको तीन- तीन अंक देने में कोई विवाद की स्थिति नहीं होगी।
6 मई को हाईकोर्ट से फैसला आने के बाद सीएम योगी ने एक सप्ताह में भर्ती पूरी करने का आदेश दिया है। भर्ती परीक्षा 6 जनवरी 2019 को हुई थी। उसके बाद 8 जनवरी 2019 को उत्तरमाला जारी करते हुए 11 जनवरी 2019 की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति ली गई और विषय विशेषज्ञों की\ कमेटी गठित कर आपत्तियां निस्तारित की गईं। इसके बाद अंतिम उत्तरमाला जारी होने से पहले कटऑफ को लेकर विवाद हो गया। जिसका निपटारा 6 मई को हाईकोर्ट में हो गया।
सूत्रों के अनुसार परिणाम दो-तीन दिनों में यानि बुधवार तक जारी हो सकता है। हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्न कोर्स से बाहर होने के कारण उन्हें हटा दिया गया है। इन तीनों प्रश्नों पर सभी अभ्यर्थियों
को समान रूप से एक-एक (कुल तीन-तीन) अंक दिए जाएंगे या फिर प्रश्नों को हटाकर 147 नंबर पूर्णाक के आधार पर परिणाम तैयार होगा, इसका निर्णय परीक्षा समिति करेगी। तीन प्रश्न हटाकर 147 अंकों के पूर्णाक के आधार पर परिणाम जारी करने में कटऑफ अंक 97/90 से घटाना पड़ेगा जिसमें विवाद की स्थिति बन सकती है। सबको तीन- तीन अंक देने में कोई विवाद की स्थिति नहीं होगी।
6 मई को हाईकोर्ट से फैसला आने के बाद सीएम योगी ने एक सप्ताह में भर्ती पूरी करने का आदेश दिया है। भर्ती परीक्षा 6 जनवरी 2019 को हुई थी। उसके बाद 8 जनवरी 2019 को उत्तरमाला जारी करते हुए 11 जनवरी 2019 की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति ली गई और विषय विशेषज्ञों की\ कमेटी गठित कर आपत्तियां निस्तारित की गईं। इसके बाद अंतिम उत्तरमाला जारी होने से पहले कटऑफ को लेकर विवाद हो गया। जिसका निपटारा 6 मई को हाईकोर्ट में हो गया।
0 Comments