बिहार लोक सेवा आयोग ने लोअर डिवीजन क्लर्क के 24 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आयोग के ऑफिशियल पोर्टल onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक: 19 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक: 16 अप्रैल, 2021
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की आखिरी दिनांक: 23 अप्रैल 2021
शैक्षणिक योग्यता:
लोअर डिवीजन क्लर्क के पद पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों का 12 वीं पास
होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थियों को कंप्यूटर और टाइपिंग का
ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा:
उपयुक्त पदों पर अप्लाई करने वाली अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा दो
चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा तथा द्वितीय
चरण में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न:
प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
प्रारंभिक परीक्षा ओपन बुक होगी जिसमें अभ्यर्थियों को प्रत्येक विषय के
लिए एक ही पुस्तक ले जाने की छूट होगी।
ऐसे करें आवेदन:
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को बीपीएससी के ऑफिशियल पोर्टल, bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। इसके पश्चात् अप्लाई ऑनलाइन सेक्शन में जाकर भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ें तथा भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दें।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: http://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2021-03-15-02.pdf
0 Comments