लखनऊ। बेसिक के 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से वंचित रहने वाले सैकड़ों अभ्यर्थियों ने सोमवार को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया। अभ्यर्थियों ने बताया कि वे पिछले दो महीने से नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर भटक रहे हैं।
पहले तो आश्वासन भी दिया गया लेकिन अब तो कोई इस मुद्दे पर बात करने तक को तैयार नहीं है। आवेदन में हुईं त्रुटियों में सुधार करने का अवसर दिए जाने और नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर सुबह सैकड़ों अभ्यर्थी निदेशालय परिसर पहुंच गए हाथों में पोस्टर-बैनर लिए अभ्यर्थी परिसर में धरने पर बैठ गए। देर शाम तक वे प्रदर्शन करते रहे लेकिन इस दौरान कोई भी अधिकारी उनसे वार्ता करने नहीं पहुंचा। इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। ब्यूरो
0 تعليقات