Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्राथमिक विद्यालय में नौकरी कर रहा जालसाज गिरफ्तार, प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर था कार्यरत

 लखनऊ। दूसरे के शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा है। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम राम सजन वर्मा पुत्र राम शंकर निवासी ग्राम बुध पुरए पोस्ट व थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती बताया।



एसटीएफ लखनऊ मुख्यालय को कर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी तरीके से शिक्षक नियुक्त होने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। जिसके संबंध में एसटीएफ द्वारा गोपनीय जांच कर कार्रवाई की जा रही थी। इसी जांच सुनील कुमार, प्रधानाध्यापक परसोहना ब्लाक सिरसिया जनपद श्रावस्ती के शैक्षिक दस्तावेजों को प्रति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद श्रावस्ती से प्राप्त की गई। सुनील कुमार के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अंकपत्र का सत्यापन संबंधित विद्यालय अग्रसेन इंटर कालेज बुलन्दशहर से कराया गया अग्रसेन इंटर कालेज बुलंदशहर से प्राप्त सत्यापन आख्या के अनुसार अभिलेखों में सुनील कुमार पुत्र राम पाल सिंह का पता ग्राम कृपानगर उर्फ बोधेपुर पोस्ट पारपा जनपद हापुड़ पाया गया। उपरोक्त पते के
निवासी सुनील कुमार मोबाइल नंबर 9219552505 से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि किसी राजकीय सेवा में नियुक्त नहीं है इसी क्रम में जांच शुरू की गयी।

एसटीएफ टीम द्वारा फर्जी शिक्षक के पतारसी व सुरागरसी में मुखबिर मामूर किया गये व एसटीएफ के संसाधनों के प्रयोग एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद श्रावस्ती के कार्यालय से अभिलेखों के सम्यक परीक्षण के बाद फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर नियुक्त होने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर सुनील कुमार प्रधानाध्याक परसोहना ब्लाक सिरसिया जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त सुनील कुमार प्रधानाध्याक परसोहना ब्लाक सिरसिया जनपद श्रावस्ती ने बताया कि उसका असली राम सजन वर्मा पुत्र राम शंकर निवासी ग्राम बुधईपुर पोस्ट व थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती है। हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 1996 में इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 1998 में औद्योगिक ईटर कालेज महराजगंज बस्ती से बीए वर्ष 2003 में किसान डिग्री कालेज बस्ती से व बीएड वर्ष 2005 में साकेत महाविद्यालय अयोध्या से उत्तीर्ण किया है कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान श्रावस्ती में नियुक्त जेपी श्रीवास्तव ने सुनील कुमार के नाम के शैक्षिक दस्तावेज उपलब्ध कराये थे, जिनकी मुत्यु हो चुकी है।

जेपी श्रीवास्तव द्वारा सुनील कुमार के उपलब्ध कराये गये शैक्षिक दस्तावेजों का प्रयोग करते हुये वर्ष 2010 में जनपद श्रावस्ती से आवेदन किया था, जिसके बाद वर्ष 2011 में प्रावि शंकर नगर विखंड सिरसिया में नियुक्त हुआ था गिरफ्तार अभियुक्त राम सजन वर्मा पुत्र राम शंकर निवासी ग्राम बुधईपुर पोस्ट व थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती सुनील कुमार प्रअ परसोहना ब्लाक सिरसिया जनपद श्रावस्ती के खिलाफ कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती में दर्ज है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts