Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पीएल पुनिया ने जाना शिक्षा मित्रों का दर्द:- शिक्षा मित्रों के प्रतिनिधिमंडल से मिले, लिया मांग पत्र, कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल करने और शिक्षामित्रों के लिए लड़ने का दिया भरोसा

 पीएल पुनिया ने जाना शिक्षा मित्रों का दर्द:- शिक्षा मित्रों के प्रतिनिधिमंडल से मिले, लिया मांग पत्र, कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल करने और शिक्षामित्रों के लिए लड़ने का दिया भरोसा




बहराइच। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष शिव श्याम मिश्र व जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश चन्द श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पी.एल.पुनिया से मिलकर शिक्षा मित्रों ने अपनी समस्या व दर्द बताया। प्रांतीय प्रवक्ता ने बताया कि बसपा सरकार ने शिक्षामित्रों को दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण कराया और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिक्षा मित्रों का समायोजन कर दिया लेकिन भाजपा ने 2017 में संकल्प पत्र में रखा और तीन महीने में शिक्षामित्रों से वादा पूरा करने का संकल्प लिया लेकिन उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के चार साल पूर्ण होने वाला है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया। जिसके कारण 40000 हजार पाने वाले शिक्षामित्रों को 10000 हजार रुपये मिल रहा है। इसी कारण लगभग 4000 शिक्षामित्रों ने आत्महत्या कर लिया। शिक्षा मित्रो के प्रतिनिधि मण्डल से मिले पी.एल.पुनिया ने कहा कि शिक्षामित्रों के मांग पत्र को कांग्रेस अपने घोषणा पत्र मे शामिल करके शिक्षामित्रो के लिए लड़ने का भरोसा दिया इस। दौरान जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जिला प्रवक्ता अनवारूल रहमान खान, राजेश सिंह, राजेन्दर गुप्ता, विनोद तिवारी, प्रदीप श्रीवास्तव, सतीश यादव, वसीम खान सहित अन्य शिक्षामित्र मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts