वित्तविहीन॒ शिक्षक महासभा ने विधान परिषद में वित्तविहीन शिक्षकों की नुमाइंदगी करने वाले विधायकों पर सदन में शिक्षकों की समस्याएं नहीं उठाने का आरोप लगाया है। महासभा के देवीपाटन मंडल अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने कहा
कि कोरोना महामारी के बाद प्रदेश के साढ़े तीन लाख वित्तविहीन शिक्षक भूखमरी के कगार से गुजर रहे हैं। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विधान परिषद चुनाव से पहले वित्तविहीन शिक्षकों को राहतपैकेज देने पर विचार का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। हमेशा बजट से पहले वित्तविहीन शिक्षकों की मांग सरकार के समक्ष रखी जाती है, लेकिन इस बार शिक्षक विधायकों ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने मांग की कि सरकार को वित्तविह़ीन शिक्षकों की सेवा नियमाबली बनाकर उन्हें मुख्य धारा से जोड़े। वित्तविहीन शिक्षकों के मतों से विधायक बने शिक्षक नेता अब सरकार की गोद में बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर वित्तविहीन शिक्षकों का संघर्ष जारी रहेगा।
0 تعليقات