Advertisement

एडेड जूनियर हाईस्कूल में शिक्षकों के पदों पर भर्ती का आज भी नहीं आएगा विज्ञापन,अंतिम समय में कोर्ट की रोक के कारण नहीं घोषित हुई भर्ती

 प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों के लिए 1894 पदों का विज्ञापन अब 25 फरवरी को भी घोषित नहीं होगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि हाईकोर्ट की ओर से एक मार्च तक यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश के बाद 25 फरवरी को शिक्षक भर्ती के लिए पदों की घोषणा नहीं की जाएगी।



 प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों के लिए 1894 पदों का विज्ञापन अब 25 फरवरी को घोषित नहीं होगा। लगातार दूसरी बार विज्ञापन घोषित करने की तिथि में बदलाव किया गया है। इससे पहले 18 फरवरी को 1894 शिक्षक पदों की भर्ती की घोषणा होने वाली थी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी न
बताया कि हाईकोर्ट की ओर से एक मार्च तक यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश के बाद 25 फरवरी को शिक्षक भर्ती के लिए पदों की घोषणा नहीं की जाएगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से एक मार्च के बाद विज्ञापन पर निर्णय की बात कहने के बाद अब यह तय हो गया है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि सहित पूरे कार्यक्रम में बदलाव किया जाएगा।

UPTET news