लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि बेसिक शिक्षकों के प्रति प्रदेश सरकार पूरी तरह संवेदनहीन है।
उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की अध्यक्षता में हुई बैठक के निर्णयों को भी सरकार लागू नहीं कर रही है। शर्मा ने कहा, बेसिक शिक्षा विभाग में खंड स्तर के अधिकारियों और शिक्षकों की चार साल से पदोन्नति नहीं हुई है। बेसिक शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में 25 नवंबर 2019 को शिक्षक संघों के साथ आयोजित में बैठक टैबलेट नहीं मिलने तक ऑनलाइन काम का दबाव नहीं बनाने पर सहमति नहीं बनी थी। अभी तक टैबलेट नहीं बांटे गए हैं, लेकिन शिक्षकों को तरह तरह के एप और पोर्टल पर काम करने के लिए बाध्य किया जा रहा है।
0 تعليقات