प्रयागराज : एलटी ग्रेड-2018 में HINDI और सामाजिक विज्ञान विषय में चयनित कई अभ्यर्थियों के सामने
आनलाइन विद्यालय आवंटन में समस्या खड़ी हो गई है। इसमें ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) न मिलने के बाद अब पोर्टल पर रोल नंबर (अनुक्रमांक) न दिखने की शिकायत भी आई है। ओटीपी और अनुक्रमांक की समस्या को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पहुंचकर नाराजगी जतायी।
0 تعليقات