बलरामपुर:-
शासन के निर्देश पर 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 73 अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए पत्र दो दिन पूर्व दिया गया। इन सभी को अभी स्कूल आवंटन न होने के कारण बेसिक शिक्षा कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करा दिया गया है। जब तक शासन का आदेश स्कूल आवंटन के लिए नहीं आता है, तब तक सभी नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को बेसिक शिक्षा कार्यालय में हाजिरी देनी होगी।इसके लिए विभाग में वरिष्ठ पटल सहायक रक्षाराम के पास सभी अध्यापकों को स्कूल निर्धारित अवधि में विभाग में रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने होंगे। स्कूल आवंटन की सूचना आते ही विभाग ऑनलाइन सभी नवनियुक्त अध्यापकों को स्कूल में कार्यभार ग्रहण करा देगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षाधिकारी डा. रामचंद्र ने कहा कि जिन नवनियुक्त अध्यापकों को सहायक अध्यापक पद पर तैनाती दी गई है, वह सभी निर्धारित समय पर बेसिक शिक्षा कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। अनुपस्थित होने पर संबंधित अध्यापक जिम्मेदार होंगे।
0 تعليقات