लखनऊ : संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2021 की तिथि में बदलाव कर दिया है। अब प्रवेश परीक्षा 30 जुलाई के स्थान पर छह अगस्त को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के नतीजे 27 अगस्त को जारी होंगे।
शुक्रवार देर रात शासन के आदेश पर लखनऊ विश्वविद्यालय ने इसकी घोषणा की। परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे और दूसरी पाली में दो से शाम पांच बजे तक होगी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश पत्र नए सिरे से डाउनलोड करने होंगे या फिर उसी प्रवेश पत्र से परीक्षा दी जा सकेगी? शनिवार को दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
0 تعليقات