Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दिसंबर तक 50 हजार और युवाओं को देंगे नौकरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

 लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि दिसंबर 2021 तक 50 हजार और युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। लोक भवन में आबकारी निरीक्षक पद पर चयनित 130 अभ्यíथयों के नियुक्ति पत्र

वितरण समारोह में योगी ने कहा कि अब पूरी पारदर्शीता व शुचिता के साथ भíतयां की जा रही हैं। युवा किसी के भी बहकावे में न आएं। वर्ष 2002 से लेकर वर्ष 2017 तक पंद्रह वर्षाें में जो भíतयां हुई हैं उनमें गड़बड़ियों का बोलबाला रहता था। भर्ती की एक समांतर व्यवस्था चलती थी । उसमें भाई-भतीजाबाद, क्षेत्रवाद और धन उगाही की जाती थी। भर्ती प्रक्रिया भी तमाम बार कोर्ट रद कर देता था। पहले 15 वर्षाें में जितनी भर्ती नहीं हुई उससे ज्यादा साढ़े चार वर्षो में नौकरियां हमारी सरकार में दी गईं।



योगी ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ भíतयां हो रही हैं और जो भी इसमें गड़बड़ी की कोशिश करता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है। भíतयों में वसूली के अड्डे पूरी तरह बंद किए गए और अनैतिक ढंग से संपत्ति जुटाने वालों की करीब 1500 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। अब जिसे अपनी संपत्ति जब्त करानी होगी वह गड़बड़ी की कोशिश करेगा। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े चार वर्षो में साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई और इतने ही युवाओं को संविदा के आधार पर भर्ती किया गया। करीब 1.61 करोड़ युवाओं को सरकारी व प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां और रोजगार दिलाए गए। करीब 60 लाख युवाओं को स्व रोजगार में मदद दी गई। आरक्षण के नियमों का सख्ती से पालन किया गया। आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के कर राजस्व में आबकारी विभाग का दूसरा स्थान है। देश में शीरा व अल्कोहल उत्पादन में भी उप्र पहले नंबर पर है। उन्होंने कहा कि कोविड प्रबंधन में मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में बेहतर कार्य किया गया। यही कारण है कि आस्ट्रेलिया के सांसद ने सीएम योगी को अपने देश के लिए उधार मांगा। अपर मुख्य सचिव आबाकारी संजय भूसरेड्डी भी मौजूद रहे।

’>>आबकारी निरीक्षकों को सीएम ने बांटे नियुक्ति पत्र

’>>बंद किए वसूली के अड्डे, जब्त की 1500 करोड़ की संपत्ति

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts