प्रयागराज : प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक टीजीटी का नकली पेपर दो-दो लाख में बेचने के आरोप में शिवम सिंह, रंजीत उर्फ टिंकू व आलोक को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा लिखा गया है।
शनिवार सुबह रेलवे स्टेशन प्रयाग पर तीन युवक अपने मोबाइल में टीजीटी का पेपर रखकर अभ्यर्थियों को बेच रहे थे। इसकी जानकारी मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम को हुई तो उन्होंने युवकों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस की एसओजी टीम को उन्होंने सौंप दिया। एसओजी ने तीनों को कैंट पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अभियुक्तों में मोबाइल में मिला पेपर नकली था। कुछ अभ्यर्थियों से सौदा कर चुके थे। आरोपित शिवम प्रतापगढ़ के कुंडा सरायगोपाल, रंजीत चंदौली के मरुई पोस्ट सैय्यद राजा और आलोक जौनपुर के धनापुर बसरखी मीरगंज के निवासी है। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आंसर सीट नकली थी। मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
0 تعليقات